As soon as he became the head coach, Gautam Gambhir started trying to boost the career of this flop player, he gave the opportunity to Border-Gavaskar unnecessarily.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने है, तब से उनके ऊपर अपने पसंदीदा खिलाडियों को टीम में खिलाने को लेकर आरोप लगते आ रहे है. उनके ऊपर कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाडियों को प्राथमिकता देने के भी आरोप लगाए जा रहे है. वो अपने पसंदीदा खिलाडियों को लगातार मौका तो दे रहे है, लेकिन वो गंभीर के भरोसे पर बिलकुल भी खरा नहीं उतर रहे है.

सरफराज खान का प्रदर्शन ख़राब

हेड कोच बनते ही इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर सवारने में लगे गौतम गंभीर, बॉर्डर-गावस्कर में बेफिजूल दे दिया मौका 1

Advertisment
Advertisment

इस आर्टिकल में हम किसी और की नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाडी सरफराज खान (Sarfaraj Khan) की बात कर रहे है. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है, तब से ही सरफराज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. सरफरारज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. फ्लॉप रहने के बावजूद गंभीर सरफराज को बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) में खेलते हुए दिख सकते है.

शार्ट गेंदों के सामने फ्लॉप होते है सरफराज

सरफराज के लगातार फ्लॉप होने के बाद भी गौतम गंभीर का भरोसा उन पर अभी तक कायम है और उन्हें टीम में लगातार मौका मिल रहा है. सरफराज की शार्ट पिच गेंदों के सामने कमजोरी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन उनको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में गंभीर के द्वारा मौका दिया जा सकता है.

सरफराज खान लगातार रणजी में रनों का अम्बार लगा रहे थे जिसकी वजह से उन्हें रणजी का ब्रैडमैन भी कहा जाने लगा था और उन्हें टीम इंडिया में मौका देने के लिए लगातार मांग उठती थी. सरफराज को लगातार रन बनाने का नतीजा ये हुआ कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका भी मिला और वहां पर उन्होंने अच्छा किया था, पर तब टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे.

ख़राब रहा है सरफराज का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

सरफराज को के एल राहुल के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम में मौका दिया गया था. लेकिन वो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए. सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 6 परियों में सिर्फ 28 की औसत से 171 रन बनाये है. जबकि उन्होंने एक पारी में ही 150 रन बनाये थे जबकि अगले 5 पाइयों में वो सिर्फ 21 रन ही बना पाए. जिसमें वो दो बार शून्य पर आउट हुए थे.

Advertisment
Advertisment

Also Read: 6,6,6,4,4,4,4,4…. राजस्थान रॉयल के 14 करोड़ी खिलाड़ी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले काटा बवाल, खेली 186 गेंदों में इतने रनों की तूफानी पारी