गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं और उन्होंने पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जगह ले ली है. हालाँकि, अब कोच बनते ही उन्होंने अपने दोस्तों की टीम में वापसी कराने के पीछे लगे हुए हैं.
बता दें कि गंभीर श्रीलंका दौरे से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और अब वे 3 साल से बाहर चल रहे अपने जिगरी दोस्त की 3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी कराना चाहते हैं. यही नहीं उन्हें श्रीलंका के दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
27 जुलाई से शुरू होगा श्रीलंका का दौरा
भारतीय टीम को इसी महीने 27 जुलाई से श्रीलंका का दौरा करना है और उन्हें इस दौरे पर तीन मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरे से गंभीर युग की शुरुआत होगी।
हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जहाँ पर टीम ने 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में मेन इन ब्लू ने 4-1 से जीत दर्ज की थी. अब उसके बाद गौतम टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर जीत के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करना चाहेंगे।
3 साल बाद गौतम के जिगरी यार की होगी वापसी
दरअसल, गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से ही वे अपने करीबी दोस्तों की टीम इंडिया में वापसी करा सकते हैं और इसी कड़ी में भारत के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी शामिल है. धवन और गंभीर दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और ऐसे में इस दौरे पर गंभीर की वापसी हो सकती है.
धवन पिछले तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब गौतम के कोच बनने के बाद उनकी वापसी हो सकती है. गंभीर उन्हें टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं. गंभीर का कोच बनना शिखर के लिए भी फायदेमंद हो सकते है.
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Dhawan
अगर धवन की बात करें तो वे काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बहार चल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में आखिरी बार कोई मैच तीन साल पहले यानी साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
यही नहीं वनडे क्रिकेट में भी उन्हें पिछले कुछ समय से मौका नहीं मिल रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कोई एकदिवसीय मैच साल 2022 में खेला था और दो सालों से उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: कोहली-बुमराह को किया बाहर, तो राहुल-अय्यर की हुई वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित