Ajinkya Rahane: टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है लेकिन दौरे के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर्थ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो है.
ऐसे में आज हम आपको अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजी का क्लास दिखाते हुए 147 रनों की पारी खेली थी.
BGT 2014-15 में अजिंक्य रहाणे ने खेली थी 147 रनों की पारी
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) में मेलबोर्न के मैदान पर टीम इंडिया के लिए 147 रनों की पारी खेली थी. उस पारी में अजिंक्य रहाणे ने 85 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. अजिंक्य रहाणे ने अपनी इस 147 रनों की पारी के दौरान 21 चौके लगाए थे.
रहाणे के शतक के बावजूद ड्रॉ रहा था मुकाबला
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मेलबोर्न के मैदान पर टीम इंडिया के लिए 147 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच में जीत अर्जित कर पाने में नाकाम रही थी. मेलबोर्न के मैदान पर हुआ यह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ था.
वेस्टइंडीज दौरे पर अपना आखिरी मैच खेले थे अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. वेस्टइंडीज दौरे पर हुए टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को बतौर उप- कप्तान भी नियुक्त किया गया था लेकिन उसके बाद हुए साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया और इस तरह से अजिंक्य रहाणे को बीते 15-16 महीनों से खेलने का मौका नहीं मिला है.