IPL: आईपीएल (IPL) का रोमांच अपने शीर्ष पर है, जिसमें खिलाड़ी लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर रहे हैं। उनके बल्लेबाजों के छक्के-चौके आईपीएल को और भी लोकप्रिय बना रहे हैं।
बता दें इस टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने इंजरी के बाद वापसी की है और अपनी वापसी के बाद वह गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटे हैं। उन्होंने अपने गेंदबाजों कि धज्जियां उड़ते रनों की बारिश की। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
इंजरी के बाद IPL में अपनी बल्लेबाज से मचाया धमाल
यहां पर हम ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की बात कर रहे हैं। मिचेल मार्श ने आईपीएल (IPL) में इंजरी के बाद वापसी की है।
इंजरी से लौटने के कारण उन्हें आरे हाथ लिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने सबको गलत साबित करते हुए बेहद की आक्रामक अंदाज में आईपीएल में वापसी की है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने दोनो मैच शानदार अर्धशतक जड़ा है। जिसके बाद हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है।
गेंदबाजी से अभी भी परहेज
बता दें मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) टूर्नामेंट में शामिल होने से पहले चोटिल थे। वह पीठ की इंजरी से जूझ रहे थे, जिस कारण उन्हें साल के शुरूआत में हुए चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहना पड़ा। उसके बाद मिचेल ने आईपीएल में वापसी तो जरूर की है लेकिन वह इसमें गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे।
वह बतौर बल्लेबाज इसमें शामिल हुए हैं। उन्हें अभी भी गेंदबाजी से परहेज के लिए कहा गया है, जिस कारण वह इस पूरे सीजन केवल बल्लेबाजी करते ही नजर आएंगे।
2 मैच- 2 अर्धशतक
बता दें मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में खेलते नजर आ रहे हैं। एलएसजी ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनो ही मैच में मिचेल मार्श के बल्ले ने आग उगला है।
उन्होंने दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में 36 गेंदों में 72 रनों की तूफानी पारी खेली, हाालंकि उसके बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद 27 मार्च को एसआरएच के खिलाफ हुए मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 31 गेंदों पर 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स में हुई हसीना की एंट्री! खूबसूरती देख श्रेयस- चहल हुए फिदा, वायरल हुआ वीडियो