Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया था। बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और उपकप्तान की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी थी।
लेकिन अब खबर आ रही है कि बोर्ड ने पर्थ टेस्ट के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान करने का फैसला कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के पहले मैच में कौन दो खिलाड़ी कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
यह दो खिलाड़ी कर सकते हैं कप्तानी
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, जिसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं उपकप्तान का पद ऋषभ पंत को सौंपा जा सकता है। मालूम हो कि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि खबरों की मानें तो रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं।
पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं रोहित शर्मा
दरअसल, खबरों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बनने वाले हैं, जिस वजह से वह 22 नवंबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने यह आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया कि वह किस वजह से पहला मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया है कि वह मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में अगर वह मैच मिस करते हैं तो कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को ही सौंपी जा सकती है।
काफी अहम है यह टेस्ट सीरीज
बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना काफी अहम है। चूंकि अगर टीम इंडिया यह सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रिकॉर्ड तीसरी बार अपनी जगह बना लेगी और अगर वह इस सीरीज में हारती है तो टीम में शामिल कई खिलाड़ियों का करियर यहीं समाप्त हो जाएगा।