Champions Trophy 2025: इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड टीम को हराने के साथ ही तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। इंडियन टीम ने साल 2002 और 2013 के बाद अब जाकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है। भारत की इस जीत से सभी लोग काफी खुश हैं।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक एक टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में काफी बड़ा बदलाव कर दिया है। तो आइए जानते हैं, कि आखिर किस-किस कोचिंग स्टाफ में एंट्री हुई है।
इस टीम ने बदला अपना कोचिंग स्टाफ
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के साथ ही जिस टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की नामचीन फ्रेंचाइजियों में से एक दिल्ली कैपिटल्स है। मालूम हो कि डीसी ने आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 से पहले लगभग पूरी तरह से अपना कोचिंग स्टाफ बदल दिया है। दिल्ली ने 11 मार्च को 2 अन्य लोगों को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।
इन दो लोगों की किया डीसी ने अपने खेमें में शामिल
ज्ञात हो कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए एंटोन रॉक्स और ज्ञानेश्वर राव को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। एंटोन रॉक्स और ज्ञानेश्वर राव दोनों को डीसी ने फील्डिंग कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा है। ऐसे में देखना होगा कि यह दोनों मिलकर टीम की फील्डिंग को कितना बेहतर बनाएंगे।
बताते चलें कि इस सीजन की शुरुआत से पहले ही इस टीम ने हेमंग बदानी को मुख्य कोच, मैथ्यू मॉट को सहायक कोच, मुनाफ पटेल को गेंदबाजी कोच, वेणुगोपाल राव को क्रिकेट निदेशक और केविन पीटरसन को टीम मेंटर के तौर पर टीम से जोड़ लिया है। लास्ट सीजन इन पदों पर अलग-अलग लोग विराजमान थे।
अभी तक नहीं किया कप्तान का ऐलान
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अभी तक कई चीजों का ऐलान किया है। मगर इस टीम ने अभी तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि यह टीम कब जाकर इसका ऐलान करेगी और इसे लीड करने की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। मौजूदा जानकारी के अनुसार अक्षर पटेल ही कप्तान बन सकते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम
अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे और विप्रज निगम।