Team India: आईपीएल की टैगलाइन हैं “Where Talent Needs Opportunity”. आईपीएल में अब कम उम्र के भारतीय खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे है और वो अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित कर रहे है. इस आईपीएल में 20 साल से कम उम्र के खिलाड़ी काफी अच्छा कर रहे है और उसकी वजह से उनको अब टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही टीम का ऐलान किया जा सकता है. टीम इंडिया में दो युवा बल्लेबाजों को मौका मिल सकता है. आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते इन्हें मौका दिया सकता है.
ये खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
आयुष म्हात्रे- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से आयुष म्हात्रे को रिप्लेसमेंट के रूप में जगह दी गयी है. उन्हें इसके तुरनत बाद प्लेइंग इलेवन में भी खेलने का मौका मिल गया था जहाँ उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था. आयुष की घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलते है और अब उनका डेब्यू भी उनके खिलाफ हुआ है.
आयुष ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में सभी को काफी प्रभावित किया है और उनकी उम्र मात्र 17 साल है. आयुष ने अपने डेब्यू मैच में मुंबई के खिलाफ 15 गेंदों में 32 रन बनाये थे जबकि अगले मैच में 19 गेंदों में 30 रन बनाये थे. वो चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी को उम्मीद दे रहे है जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
वैभव सूर्यवंशी- बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में डेब्यू कर लिया है. वैभव ने न सिर्फ इतनी कम उम्र में डेब्यू किया है बल्कि अपनी पहली ही गेंद में छक्का मारकर खाता खोला था. वैभव ने अपने पहले मैच में 20 मैचों में 34 रन बनाये थे. उन्होंने अगले मैच में भी आरसीबी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते अब उनको टीम में मौका मिल सकता है.