Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL खत्म होते ही बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलेने रवाना होगी टीम इंडिया, 15 में से ये 10 बैचलर खिलाड़ी दल का हिस्सा

T20

चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नज़र आने वाले सभी मुकाबले को जीतने पर है. जैसे ही इंडियन प्रीमियर लीग खत्म होगा वैसे ही खिलाड़ी फिर से नेशनल ड्यूटी पर लग जाएंगे. दरअसल अगस्त में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है.

इस दौरे पर कुल तीन एकदिवसीय मुकाबले और पांच T20 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इस मुकाबले के लिए चयनकर्ताओं ने टीम का चयन लगभग कर लिया है. ये टीम युवा खिलाड़ियों से लैस होने वाली है. साथ ही इसमें कई बड़े चेहरों की वापसी भी मानी जा रही है. आइए आपको बताते हैं कि बांग्लादेश दौरे के लिए किन खिलाड़ियों को मिला है मौका.

सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान

T20

इस दौड़े की कमान 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव के हाथों में हो सकती है. दरअसल रोहित शर्मा के T20 से रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को ही टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया. वहीं अब टीम की नजर आने वाले एशिया कप और 2026 विश्व कप पर है. ऐसे में टीम में कप्तानी को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा, आने वाले सभी T20 मुकाबले में लगभग कप्तान सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे.

ईशान की हो सकती है वापसी

वहीं इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इसके साथ ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को भी इस दौरे पर मौका दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक किसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. खबरों की माने तो दौरे पर युवक खिलाड़ी शिवम दुबे और रिंकू सिंह भी शामिल हो सकते हैं.

भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ऋतुराज गाइकवाड, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 12 फिट तो 3 वजनदार खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!