IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण के शुरू होने के साथ ही कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के शुरू होते ही एक नई कॉन्ट्रोवर्सी सबके सामने आ रही है. हाल ही में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय स्टार बल्लेबाज ने टीम के अपने पुराने हेड कोच पर संगीन आरोप लगाए है. अगर आप भी जानना चाहते है कि स्टार भारतीय बल्लेबाज ने अपने हेड कोच पर किस तरह के आरोप लगाए है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
आशुतोष शर्मा ने चंद्रकांत पंडित पर लगाए थे संगीन आरोप
आईपीएल 2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अपनी मैच विनिंग पारी से जीत दर्ज करवाने वाले बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश से की थी लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा थी कि उस मध्य प्रदेश के हेड कोच चंद्रकांत पंडित उनके निरंतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम में मौका नहीं देते थे. ट्रायल मैच में उन्होंने 45 गेंदों में 90 रन भी बनाए थे लेकिन उसके बावजूद हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने उन्हें मौका नहीं दिया था.
बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष ने छोड़ा अपना छाप
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स (DC VS LSG) के बीच हुए मुकाबले में एक समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 65 रन था. उस समय में आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम को एक पार्टनरशिप की जरूरत थी और उन्होंने विपराज निगम के साथ मिलकर अंत में दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से मात देकर सीजन में उनको पहला मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.
टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते है आशुतोष शर्मा
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने जिस अंदाज में आईपीएल क्रिकेट में अब तक बल्लेबाजी की है. अगर वो इस सीजन 3-4 पारी और खेलने में समर्थ रहते है तो आईपीएल 2025 के सीजन के बाद होने वाले टी20 मुकाबलो के लिए आशुतोष शर्मा को टीम इंडिया में कंसीडर किया जा सकता है और उन्होंने आईपीएल के बाद टीम इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है.