Ravindra Jadeja

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब इसी के साथ वे इस फॉर्मेट में नीली जर्सी में दिखाई नहीं देंगे. ऐसे में उनके स्थान पर किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका देना होगा, जो टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही योगदान दे सके.

जडेजा ऐसे खिलाड़ी थे, जो सिर्फ बल्ले और गेंद से ही नहीं बल्कि अपनी फील्डिंग से भी खेल में प्रभाव डालते थे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक युवा खिलाड़ी को चुन लिया है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड चैंपियन बनते ही Ravindra Jadeja ने टी-20 क्रिकेट को कहा अलविदा

स्टार खिलाड़ी ने विश्व चैंपियन बनते ही इस फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया. दरअसल, भारत ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम किया और इस टीम में जडेजा भी मौजूद थे. भारत के वर्ल्ड कप जीतते ही उन्होंने अपने सन्यास की घोषणा कर दी है.

स्टार ऑलराउंडर के इस फॉर्मेट से सन्यास लेने के बाद अब उनके स्थान पर किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. ऐसे में जय शाह के लिए भी ये आसान नहीं होने वाला है क्योंकि जडेजा की भरपाई करना लगभग मुश्किल है.

अभिषेक शर्मा होंगे रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट

जडेजा के संन्यास लेते ही जय शाह ने खोजा उनका तगड़ा रिप्लेसमेंट, हर दूसरी गेंद पर लगाता छक्का, हर ओवर निकालता विकेट 1

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से तबाही मचाने वाले युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा रविंद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं. उन्होंने अपनी प्रतिभा से हर किसी को हैरान किया है क्योंकि आईपीएल  में जिस स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने बल्लेबाजी की वो अविश्वसनीय है. उन्हें 6 जुलाई से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया में जगह दी गई है.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम के लिए योगदान दे सकते हैं और मैच में जीत दिला सकते हैं. ऐसे में जय शाह इस खिलाड़ी को पूरा मौका देना चाहेंगे ताकि शर्मा एक मैच विनर के रूप में उभर सकें.

अभिषेक शर्मा का करियर रिकॉर्ड

अगर शर्मा के टी-20 क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो वो शानदार रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 104 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 30 की औसत और 153 की अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 2671 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. तो 53 परियों में गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

आईपीएल 2024 में भी शर्मा ने 484 रन बनाये थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 200 से अधिक का रहा था. हालाँकि,  इस सीजन उन्हें गेंदबाजी करने का अधिक मौका नहीं मिला था और 2 विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: कोहली-रोहित और जडेजा के बाद इस खिलाड़ी ने भी तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान, अब कभी IPL भी नहीं खेलेगा