Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) को आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है और अब ये जल्द ही बीसीसीआई के कार्यभार को अलविदा कह आईसीसी के दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिखाई देंगे। जय शाह साल 2019 में बीसीसीआई के साथ सचिव के पद पर साथ जुड़े थे, हालांकि इस पद के पहले ये बीसीसीआई की फाइनैन्स टीम के साथ जुड़े थे।

जय शाह (Jay Shah) को जैसे ही अध्यक्ष पद के लिए चुना गया वैसे ही सोशल मीडिया पर एक खबर चलाई जाने लगी थी कि, कई देशों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब आईसीसी की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah के अध्यक्ष बनते ही इन खिलाड़ियों ने किया संन्यास

जय शाह की बढ़ी टेंशन, 48 घंटो में 5 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का आधिकारिक ऐलान 1

जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) को जिम्मेदारी सौंपी गई उसी वक्त सोशल मीडिया पर यह खबर आने लगी कि, एक और खिलाड़ी ने अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर लिया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने कार्यकाल को समाप्त करने का मन बनाया यही। हाल ही में एक भारतीय तेज गेंदबाज ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि, ऐसे खिलाड़ियों का संन्यास लेना खेल और आईसीसी के लिए अच्छा नहीं है।

5 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

पिछले कुछ दिनों में 5 खिलाड़ियों ने अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर लिया है। बीते कुछ दिनों के अंदर ही टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन ने अपने करियर को विराम लगाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान, कैरिबियाई तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल, भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन और 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विल पुकोव्स्की ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

1 दिसंबर से कार्यकाल संभालेंगे Jay Shah

आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) के बारे में यह खबर आ रही है कि, ये 1 दिसंबर 2024 से अपने आईसीसी के कार्यकाल को शुरू करने वाले हैं। आईसीसी की अध्यक्षता करने वाले ये पांचवें भारतीय बनेंगे। इसके साथ ही ये सबसे कम उम्र में आईसीसी के अध्यक्ष बनने वाले शख्स हैं। हालांकि बीसीसीआई में इन्हें कौन रिप्लेस करेगा इसकी कोई उपयुक्त जानकारी नहीं है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, ईशान किशन विकेटकीपर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...