As soon as RCB fired these 2 players, bad days started, they are slowly becoming nameless.

आरसीबी (RCB): आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक आईपीएल में एक बार भी ख़िताब नहीं जीत पायी है जिसकी वजह से उनको काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. यही नहीं उनको इस बात की वजह से भी ट्रोल किया जाता है कि अगर कोई खिलाड़ी आरसीबी को छोड़कर जाता है तो वो अच्छा प्रदर्शन करने लग जाता है. ऐसे हमने कई सारे खिलाड़ियों के साथ देखा है जिन्होंने आरसीबी छोड़ते ही दुनियाई क्रिकेट और आईपीएल में अपनी फॉर्म वापस से पायी है.

शेन वाट्सन, ट्रैविस हेड और शिवम दुबे इसके कुछ उदहारण है जो आरसीबी से निकलते ही काफी अच्छी फॉर्म में उन्होंने वापसी की थी. हालाँकि इस बार ऐसा हुआ है कि किसी खिलाड़ी ने आरसीबी को छोड़ा हो और उसके बुरे दिन शुरू हो गए है.

सिराज और चहल RCB छोड़ते ही हुए ड्रॉप

जैसे ही इन 2 खिलाड़ियों को RCB ने निकाला, उसी समय शुरू हो गए बुरे दिन, धीरे-धीरे हो रहे गुमनाम 1

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनको आरसीबी को छोड़ते ही बुरे दिन शुरू हो गए है. दरअसल ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल है. सिराज को इस बार आरसीबी की टीम ने रिटेन नहीं किया था और न ही उन्हें खरीदा था जिसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस ने इस बार खरीदा था.

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली सिराज को जगह

सिराज के आरसीबी छोड़ते ही उनकी फॉर्म तो ख़राब हो ही गयी है और साथ में उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गयी है. सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से ये बोलकर कप्तान रोहित शर्मा ने ड्रॉप किया था कि वो नयी गेंद के बाद ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते है जिसकी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं दी गयी थी.

चहल भी चल रहे हैं लम्बे समय से टीम से बाहर

वहीँ लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी आरसीबी से जाने के बाद टीम इंडिया में जगह मिलनी बंद हो गयी है. वो टीम में अगर होते भी है तो प्लेइंग इलेवन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता है. युजी चहल को इस बार पंजाब किंग्स ने खरीदा है. चहल ने आखिर बार भारत के लिए कोई मुकाबला अगस्त 2023 में कोई मुकाबला खेला था.

Also Read: ‘ये इसके भाई लोग जो हैं……’ मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में ही फेंकी 5 वाइड, तो फिक्सिंग के लगे गंभीर आरोप