ROHIT

ROHIT: भारत अभी इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेलना है। भले ही भारत ने इस मैच में जीत दर्ज की है लेकिन एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा।

लेकिन रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने अपने क्रिकेट करियर में कई तूफानी पारियां खेली है। उन्होंने एक मैच में तिहरा शतक जड़ा है, रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से ये खिलाड़ी चूक गया। वो खिलाड़ी अपने तिहरे शतक से केवल 23 रन पहले ही आउट हो गए हैं। आज हम उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं।

तिहरे शतक से चूके Narayan Jagadeesan

Narayan Jagadeesan

बता दें साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। वह उस घरेलू मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।

उन्होंने उस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों को खूब धोया था। नारायण ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में 277 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। वह इस मैच में अपने तिहरे शकत से महज 23 रन पहले आउट हो गए। 50 ओवर के इस मुकाबले में जगदीसन ने 25 चौके और 15 छक्के जड़े थे।

6,6,6,6,6,6..' OMG इतनी ख़राब किस्मत! रोहित का रिकॉर्ड तोड़ते ही लगी पनौती, वनडे में तिहरा शतक जड़ने से रह गया 23 रन दूर 1

435 रनों से तमिलनाडु ने मैच पर किया कब्जा

साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी का एक मैच खेला गया था। उस मैच में अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु की टीम के बीच 50 ओवर के मैच के लिए भिड़ंत हुई, जिसमें तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे।

इसके जवाब में उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और महज 28.4 ओवर में ही 71 रन बनाकर तमिलनाडु के आगे ढ़ेर हो गई। तमिलनाडु ने इस मुकाबले पर 435 के बड़े अंतर से कब्जा कर लिया था।

कुछ ऐसा रहा नारायण जगदीसन का क्रिकेट करियर

29 साल के नारायण जगदीसन ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।  उन्होंने केवल घरेलू मुकाबले में शिरकत की है। अगर नारायण के फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने इसके 51 मैच में 48.30 की शानदार औसत से 3333 रन बनाए हैं।

वहीं उन्होंने लिस्ट ए में 64 मैच में 46.23 की औसत से 2728 रन बनाए हैं इसके अलावा टी20 में उन्होंने 66 मैच में 31.38 की औसत से 1475 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: RCB की तगड़ी प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोहली-साल्ट ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर पाटीदार, बैथल, डेविड