Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनेगा ये युवा खिलाड़ी, BCCI की पहली पसंद

Rohit Sharma

Rohit Sharma: विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय खूब चर्चाओं में हैं, उनके फॉर्म को लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में खेले गए मैचों में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में अगर वह संयास लेते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा? इस पर सवाल बना हुआ है। टीम बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम की कमान सौंपी जा सकती है। लेकिन उन खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाड़ है जोकि बीसीसीआई सचिव जय शाह बेहद पसंदीदा है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह ही आगे चलकर टीम इंडिया की कमान संभालेगा।

यह खिलाड़ी हो सकता है टीम का नया कप्तान

रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनेगा ये युवा खिलाड़ी, BCCI की पहली पसंद 1

रोहित शर्मा के संयास लेने के बाद टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विश्व कप के बाद शुभमन गिल को जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बनाया गया था। उस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम किया था। शुभमन को बीसीसीआई सपोर्ट भी करती है। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और ODI में उपकप्तान भी बनाया गाया था। हिटमैन के बाद बीसीसीआई लंबे समय के लिए टीम का कप्तान ढूंढ़ना चाहेगी इस कारण भी गिल का चयन बतौर कप्तान किया जा सकता है, क्योंकि वह युवा हैं और आईपीएल में  गुजरात टाइट्ंस के कप्तान भी हैं।

शुभमन का क्रिकेट करियर

शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत से ही सुर्खियां बटोरी हैं। वह अपने फॉर्म को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक लगभग 95 इंटरनेशन मैच खेले हैं। जिसमें 27 टेस्ट मैच, 47 वनडे मैच और 21 टी20 मैच है। साथ ही उन्होंने टेस्ट में 36.80 की औसत से 1656 रन, वनडे में 58.20 की औसत से 2328 रन और टी20 में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! इमर्जिंग एशिया कप वाले 5 खिलाड़ी शामिल

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!