Rohit Sharma

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अब तक लगातार सभी मुकाबले अपने पक्ष में किए हैं. वहीं इसी बीच ये भी माना जा रहा है कि ये एकदिवसीय मुकाबले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

हालांकि इसको लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी तो सामने नहीं है लेकिन कयास ऐसे ही लगाए जा रहे हैं. इन खबरों के बीच इस बात की चर्चा तेज़ हो गई है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. आइए आपको बताते हैं कोच गंभीर की इस मामले में पहली पसंद.

हार्दिक को मिल सकता है मौका

Rohit Sharma

रोहित शर्मा अगर संन्यास का ऐलान करते हैं तो सबसे बड़ी परेशानी होगी कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. इसके लिए कई नाम आगे है. सबसे पहला नाम जो सबके ज़ेहन में आता है वो टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज शुभमन गिल का है.

अगर रोहित संन्यास लेते हैं तो ऐसे में कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद भारत के ऑल राउंडर बल्लेबाज हार्दिक पंड्या होंगे. बता दें पंड्या के पास अनुभव भी है और वो एक शानदार ऑल राउंडर भी है. इसके साथ ही वो पहले भी कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल चुके है. साथ ही पंड्या कई बाद उपकप्तान भी रह चुके हैं.

हार्दिक के आंकड़ें हैं शानदार

फिलहाल टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल भले ही हो, लेकिन अगर बात पूरी तरह से कप्तानी सौंपने की आयेगी तो कोच की पहली पसंद टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही होने वाले हैं. पंड्या ने कई मुकाम पर खुद को साबित भी किया है. साथ ही वो लगातार टीम के लिए खेल भी रहे हैं.

हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए कुल 92 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, इस दौरान 66 इनिंग में खेलते हुए उन्होंने 33.17 की एवरेज से बल्लेबाजी करते हुए 1858 रन बनाए हैं. सिर्फ बल्लेबाजी हो नहीं हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने एकदिवसीय मुकाबले के 86 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 5.56 की इकॉनमी से 90 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें : धोखेबाज निकला ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया का साथ छोड़ कनाडा से खेल रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट