भारतीय टीम (Team India): टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टी-20 क्रिकेट से सन्यास से खूब चर्चा हुई लेकिन इन दोनों दिग्गजों के अलावा और भी खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
अगर रोहित और विराट के अलावा भी देखें तो भारत के ही स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट को छोड़ दिया है और वे अब भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. इनके अलावा अन्य दिग्गजों ने भी सन्यास का ऐलान किया है.
इन दो दिग्गजों ने छोड़ी टीम की कप्तानी
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलिम्सन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी और साथ ही उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी अपना नाम वापस ले लिया. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी और वे सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके और इसी के साथ विलियम्सन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी.
इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हिस्सा ले रही युगांडा भी ग्रुप स्टेज तक ही खेल पायी और वे टूर्नामेंट में एक जीत भी हासिल नहीं कर सके और इसी के साथ उनके कप्तान ब्रायन मसाबा ने टीम की कप्तानी का पद छोड़ दिया.
ट्रेंट बोल्ट ने लिया सन्यास
न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने टी-20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है. अब वे अपनी टीम के लये इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे.
बोल्ट ने अपनी टीम के लिए पिछले कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 61 टी-20 मैच खेलते हुए 83 विकेट अपने नाम किए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी भी 8 से कम की रही.
डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने टेस्ट और वनडे से पहले ही सन्यास की घोषणा कर दी थी और अब विश्व कप के समाप्त होते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट को भी छोड़ दिया है.
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और वे सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सके. ऐसे में वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया है.
नामीबिया के दिग्गज ने भी लिया सन्यास
नामीबिया के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीजा ने भी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका टीम से भी खेल चुके थे और उन्होंने नामीबिया के लिए दो टी-20 वर्ल्ड कप में खेले.
हालाँकि, टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी लेकिन वीजा ने शानदार खेल दिखाया था और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.