Team India: टी20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड को 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेलना है। जिसके लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत अपने सर्वश्रेष्ठ 15 सदस्यीय टीम के साथ मैदान पर उतरेगी। जिसमें 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर और 4 ऑलराउंडर शामिल हैं। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए कैसी है भारतीय टीम-
मैनेजमेंट ने टीम में शामिल किए 5 बल्लेबाज
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेला जाना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज के लिए बोर्ड ने टीम में 5 बल्लेबाजों को मौका दिया है।
जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है। भारत की टीम इन बल्लेबाजों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी। इसके साथ ही भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है।
इन 2 विकेटकीपर को मिला मौका
बल्लेबाजों के बाद अगर विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात की जाए तो चयनकर्ता ने इस सीरीज में केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना है। बता दें इसके लिए 3 विकेटकीपर के नामों की चर्चा हो रही थी, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन रेस में थे। लेकिन राहुल और पंत ने बाजी मारी। बता दें इससे पहले हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने ही टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी।
4 ऑलराउंड को मिला मौका
बता दें भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के लिए चयनकर्ता ने टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में और ज्यादा गहराई लाने के लिए 4 ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। जिसमें हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। भारत ने अपने बेस्ट ऑलराउंडर को इस टीम में मौका दिया है। चारों ही खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम के लिए किफायती साबित होते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’ घरेलू वनडे में भी अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, गेंदबाजों के लिए बने सिरदर्द, मात्र 30 गेंदों में ठोके 136 रन