As soon as the Adelaide Test ended, a strong playing eleven for Brisbane was revealed! Ashwin-Harshit-Siraj's leave, Shami-Jadeja's entry

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. इंडिया ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है.

एडिलेड में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब तीसरे मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि तीसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते है.

 Adelaide Test के बाद अश्विन हो सकते हैं ड्राप

एडिलेड टेस्ट खत्म होते ही सामने आई ब्रिस्बेन के लिए तगड़ी प्लेइंग इलेवन! अश्विन-हर्षित-सिराज की छुट्टी, शमी-जडेजा की एंट्री 1

इस मैच के लिए टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है. जडेजा का विदेश में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. रविंद्र जेडजा को रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में मौका मिल सकता है. रविचंद्रन अश्विन का एडिलेड टेस्ट में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

अश्विन ने 29 रन बनाये और गेंदबाजी से भी वो सिर्फ 1 विकेट ही लिया है. उनके ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.

मोहम्मद सिराज हो सकते हैं ड्राप

मोहम्मद सिराज का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन ख़राब चल रहा है लेकिन उन्हें उनके अनुभव के कारण टीम में उन्हें मौका दिया जा रहा था. लेकिन अब तीसरे टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी की वापसी के बाद वो सीधे प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए दिख सकते है.

मोहम्मद शमी ने चोट के बाद काफी अच्छी वापसी की है और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते टीम को मैच जिताने में मदद की थी. उन्होंने उस मैच में 7 विकेट लिए थे जिसके बाद बंगाल ने मध्य प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराया था.

हर्षित राणा Adelaide Test के बाद हो सकते हैं ड्राप

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है. वो न तो विकेट ले पा रहे है और न ही रन रोकने में सफल हो रहे है. वो दो मैच की 3 पारियों में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए है. दूसरे मैच में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए है जिसके बाद उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है.

ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग एलेवेन-

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की ख़राब फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.

Also Read: टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश रवाना होगी नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रियान पराग कप्तान, तो अर्जुन-वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ियों को मौका