RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को हुआ। इस दौरान सभी टीमों के स्क्वाड पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमें 3 खिलाड़ी पहले से ही रिटेन थे और बाकी के 19 खिलाड़ियों को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में खरीदा।
आईपीएल 2025 में अब आरसीबी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो की इस टीम की तरफ से पहली बार खेलती हुई नजर आएगी। वहीं, मेगा ऑक्शन समाप्त होने के तुरंत बाद ही आरसीबी (RCB) टीम के फैंस के 2 चहेते खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी और उपकप्तानी सौंप दी गई है।
IPL 2025 में RCB टीम का यह खिलाड़ी होगा कप्तान!
बता दें कि, आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम केवल ट्रॉफी जीतने के मनसूबे से उतरेगी। क्योंकि, पिछले 17 सीजन से टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हालांकि, अब आरसीबी टीम चैंपियन बन सकती है।
क्योंकि, साल 2016 में टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान विराट कोहली को अब दोबारा से कप्तानी सौंपी जा सकती है। कोहली ने आईपीएल की कप्तानी साल 2021 में छोड़ी थी। लेकिन अब ठीक 3 सीजन बाद कोहली को दोबारा से टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। आरसीबी टीम के फैंस के सबसे चहेते खिलाड़ी विराट कोहली ही हैं।
पाटीदार को बनाया जा सकता है उपकप्तान
भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज रजत पाटीदार को आरसीबी (RCB) ने 2025 के लिए अपनी टीम में 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। जबकि पिछले 3 सीजन से पाटीदार का बल्ला जमकर आरसीबी टीम के लिए बोल रहा है। जिसके चलते अब रजत पाटीदार भी आरसीबी फैंस के सबसे प्रिय खिलाड़ी में से एक बन गए हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
IPL 2025 के लिए RCB टीम का स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (रु. 6 करोड़), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रु.), स्वप्निल सिंह (50 लाख रु.), टिम डेविड (3 करोड़ रु.), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़ रु.), नुवान तुषारा (1.60 करोड़ रु.), मनोज भांडागे (30 लाख रु.) ), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक छिकारा (30 लाख रुपये), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये)।