Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आरंभ 22 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि इस सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ी चयन की आस लगाए बैठे थे। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया। ऐसे में उन खिलाड़ियों के लिए संन्यास ही आखिरी विकल्प है। इसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये चार खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम आते ही इन 4 बूढ़े खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी 1

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में हो रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिसके कारण अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार, अजिंक्य रहाणे, ईशान शर्मा और उमेश यादव संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ये चारों ही खिलाड़ी बेहद अनुभवी और आक्रामक हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।

बीसीसीआई कर रही भेदभाव

चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशान शर्मा और उमेश यादव लंबे समय से टीम में वापसी की राह देख रहे हैं लेकिन बीसीसीआई लगातार इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रही है। चारों ही खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद काफी समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है। चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के अपना आखिरी मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

बात करें ईशान शर्मा कि तो वह भी उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था। वहीं उमेश ने इंडिया के साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला खेला है।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्वन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा  हर्षित राणा, नितिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की टीम के साथ पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, राहुल-सिराज की वापसी, 3 खिलाड़ियों का डेब्यू