Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस समय टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जा रहा है। ये मुकाबला अब ड्रॉ की तरफ अग्रसर हो रहा है और इस वजह से भारतीय समर्थकों को खुशी हो रही है।

अगर ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जा रहा ये मुकाबला ड्रॉ होता है तो फिर टीम इंडिया को फायदा होगा और इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होते ही टीम इंडिया को होगा फायदा

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ करवाकर हो जायेगा टीम इंडिया को बंपर फायदा, फिर इस तरह खेल लेगी WTC फाइनल 1

अगर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ड्रॉ होता है तो फिर ये भारतीय टीम के लिए बड़ी जीत मानी जाएगी और इसी के साथ ही WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम की राह भी आसान होती हुई दिखाई देगी। दरअसल बात यह है कि, अगर ये मुकाबला ड्रॉ होगा तो इसका सीधे तौर पर नुकसान ऑस्ट्रेलिया को होगा और इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) की स्थिति WTC फाइनल की अंक तालिका मे सुधरते हुए दिखाई देगी।

इस समीकरण के साथ फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

अगर ब्रिस्बेन के मैदान में खेला जा रहा ये मुकाबला ड्रॉ होता है तो फिर टीम इंडिया (Team India) को अपने आगामी दोनों ही मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसके बाद भारतीय टीम सीधे ही WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई देगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, अगर इन दोनों ही टीमों के दरमियान खेला जाने वाला मुकाबला ड्रॉ नहीं होगा तो फिर भारतीय टीम को किसी दूसरे टीम के नतीजे के ऊपर निर्भर रहना होगा और ऐसा हुआ तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा सेट बैक होगा।

दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबला खेल सकती है टीम इंडिया

अगर टीम इंडिया (Team India) WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती है तो इनका फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस व्यक्त अंक तालिका के टॉप पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका अगर अपने आगामी दो मुकाबलों में से किसी एक मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो फिर इनकी जगह पक्की हो जाएगी। इस साल दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली मर्तबा WTC फाइनल के लियए क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे सकती है।

इसे भी पढ़ें – अंतिम 2 टेस्ट मैचों से मोहम्मद सिराज होंगे बाहर! मोहम्मद शमी नहीं बल्कि 150kmph से बॉल करने वाला गेंदबाज करेगा रिप्लेस 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...