As soon as the Brisbane Test was drawn, the team faced a big problem; the player batting at number 5 was out of the fourth match!

India vs Australia Brisbane Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला गया था, जोकि ड्रा हो गया है। यह मैच ड्रा होने की वजह से सीरीज अभी भी 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में इसके आने वाले मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाले हैं। चूंकि आगामी मैचों को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्ज़ा कर सकती है।

हालांकि चौथे मैच की शुरुआत से पहले ही एक टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि उसके टीम का नंबर 5 बल्लेबाज चोटिल हो गया है और चौथे मैच से बाहर हो सकता है। तो आइए उस टीम के बारे में जानते हैं, जिसका स्टार खिलाड़ी चौथे मैच से पहले ही चोटिल हो गया है।

चौथे मैच से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

travis head

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पहले जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के दुश्मन टीम ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं। मालूम हो कि ट्रेविस हेड को कमर में चोट लगी है, जिसके चलते उनका अगले टेस्ट मैच में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल हो गया है।

ट्रेविस हेड का खेलना हुआ मुश्किल

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कमर में चोट लगी है, जिसके कारण उनका चौथे टेस्ट मैच में खेल पाना कठिन हो गया है। हालांकि अभी तक उनके बाहर होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ऐसा हो सकता है चूंकि चौथे टेस्ट मैच में काफी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में वह समय पर शायद ही रिकवर कर सकेंगे।

26 तारीख से खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 तारीख से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि इसमें ट्रेविस हेड खेलते दिखाई देंगे या नहीं। बताते चलें कि हेड ने इस सीरीज में अब तक 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका ही पाला हुआ चेला इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कर सकता रिप्लेस