Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रोफ़ी 2025 की धूम अब अपने चरम पर है। अब इसे लेकर टीम पर से सारे पर्दे उठते जा रहे हैं । लेकिन इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही भारतीय टीम मे संन्यास का सैलाब आ सकता है। जिसमें टीम के चार सीनियर और दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आज हम अपने आर्टिकल में आपको उन्हीं चार सीनियर खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं-

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये 4 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रोफ़ी के बाद सफेद गेंद से संन्यास ले सकते हैं । बता दें उन्होंने पहले ही टी 20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और अब इस टूर्नामेंट के बाद वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं । ऑसट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ही रोहित के संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। हालांकि रोहित ने ऐसा कुछ ऑफिशियली नहीं कहा है लेकिन रोहित की उम्र का तकाजा उन्हें संन्यास की ओर ही इशारा करती है।

विराट कोहली

लिस्ट मैं अगला नाम क्रिकेट किंग विराट कोहली का है। विराट भी इस बड़े इवेंट के बाद अपनी वनडे क्रिकेट करियर पर विराम लगा सकते हैं यह उनका आखिरी वनडे टूर्नामेंट हो सकता है । बता दें कोहली ने भी इस से पहले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अपने टी 20 करियर पर विराम लगा दिया था और अब दोनों खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वनडे में विराट का कोई मुकाबला नहीं है विराट कोहली ने आंकड़ों के मामले में क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी टक्कर दी है अगर विराट इसके बाद संन्यास का ऐलान करते हैं तो इससे भारतीय फैन्स में दुखों का सैलाब उमड़ पड़ेगा ।

रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस कड़ी में आते हैं । बड़े टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं उन्होंने भी इससे पहले टी 20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था और अब वह इसके बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है। उन्होंने हमेशा टीम के अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से अगर रविंद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 197 मैच में से 132 मुकाबलों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 32.42 की औसत से 2756 रन बनाए हैं। वहीं 4.88 की इकॉनमी से 220 विकेट चटकाए हैं।

मोहम्मद  शमी

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें शमी पिछले काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। अपनी सर्जरी के कारण शमी पिछले लगभग ढ़ेर साल से टीम का हिस्सा नहीं हैं। शमी को आखिरी बार वनडे वर्ल्ड 2024 के फाइनल में खेला गया था। लंबे इंतजार के बाद शमी को अब टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि शमी का अगर चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्शन में चयन होता है तो वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: BCCI मीटिंग में बड़ा फैसला, रोहित शर्मा की जल्द जाने वाली हैं कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बनेगा भारत का ODI और टेस्ट कप्तान