Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) भले ही पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा ना गया हो लेकिन टूर्नामेंट के बाद जय शाह ने पाकिस्तान को एक गिफ्ट दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब एक बार फिर से जय शाह पाकिस्तान को आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपने जा रहे हैं। जिसका पहला मुकाबला 4 अप्रैल को खेला जाएगा।

भले ही पाक को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी गई हो लेकिन उसके बाद वह टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन नहीं करा पाया है। लेकिन अब पाक को इसका मौका मिल सकता है।

पाक को मिली एक और ICC टूर्नामेंट की जिम्मेदारी

Pakistan Team

पाकिस्तान टीम को भले ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन उसके बाद वह टूर्नामेंट का फाइनल अपने देश में करवाने में नाकाम रहा। हालांकि उसके बाद पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप के क्वाटरफाइनल मैचों की मेजबानी मिली है।

जिसकी जानकारी पाक के एक अधिकारी ने दी है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक इसके लिए के स्थान और तारिख नहीं चुनी गई है। पाक इसके लिए लगातार आईसीसी से संपर्क में है।

ये 6 टीमें लेंगी पाकिस्तान में हिस्सा

पाकिस्तान में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के क्वाटरफाइल मुकाबले के लिए 6 टीमें पाकिस्तान जा सकती हैं। जिसमें पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, थाईलैंड और वेस्टइंडीज शामिल है। ये सभी टीमें पाकिस्तान में अपने मैच खेलेंगी। बता दें संभावना जताई जा रही है कि ये मैच कराची, मुल्तान और फैसलाबाद में कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

29 साल बाद मिली किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी

बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पिछले काफी लंबे वक्त से किसी आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन का अवसर नहींम मिला था। 29 साल बाद जाकर पाक को आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन का अवसर मिला था। उसमें भी पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट के सभी मैच पाक में नहीं करवा पाई। भारत के सभी मैच दुबई में कराए गए जिस कारण टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी पाकिस्तान से बाहर दुबई में ही करवाया गया क्योंकि भारत फाइनल का हिस्सा थी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6..’, क्रिकेट जगत के दूसरे डिविलियर्स ने मचाया हंगामा, 284 की स्ट्राइक रेट से काटा भौकाल, महज 26 गेंदों में ठोके 130 रन