As soon as the Champions Trophy ended, the Indian team of Asia Cup 2025 became the finalist, Sanju, Abhishek, Dube, Parag...

Team India Squad For Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को समाप्त हुए अभी ठीक से 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। लेकिन उससे पहले ही आगामी एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम को लेकर ख़बरें आना शुरू हो गई हैं।

खबरों के अनुसार एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 15 मेंबर स्क्वॉड का चयन कर लिया है, जिसमें एक से एक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कौन 15 खिलाड़ी इंडियन टीम का प्रतिनिधत्व करते दिखाई दे सकते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए हो गया टीम का चयन!

Asia Cup 2025

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के साथ ही एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया का चयन शुरू कर दिया था और उसने 15 खिलाड़ियों के नाम फिक्स भी कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इन 15 खिलाड़ियों को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालने वाले हैं। वहीं उनकी अगुवाई में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। उनके अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और रियान पराग जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इसी साल सितंबर के महीने में होने वाला है और इस बार का यह टूर्नामेंट यूएई या श्रीलंका में हो सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है एशिया कप 2025 में भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, रियान पराग, और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

नोट: अभी तक एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  आखिरकार 6 साल के बाद गौतम गंभीर ने खोज निकाला धोनी का रिप्लेसमेंट, नंबर-6 पर आकर भारत को जिता रहा हर मैच