Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफ़ी का समापन एक बेहद अच्छे मोड़ पर हुआ जहाँ भारतीय टीम ने साल बाद इस टूर्नामेंट कब्जा करते हुए टूर्नामेंट को अपने नाम किया । लेकिन चैंपियंस ट्रोफी के खत्म होते ही टीम के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान हो चुका है जिससे पांच खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है और अब उन्हें बोर्ड द्वारा एक भी रुपए की सैलरी नहीं मिलेंगे ।
Champions Trophy के बाद नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान
बता दे चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है । उन्होंने खिलाड़ियों को ग्रेड के आधार पर सैलरी देने का निर्णय लिया है।
इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ग्रेड ए प्लस में जगह पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है । जिन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हर महीने 7 लाख 20 हजार रुपये देंगी ।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
तसकीन अहमद उसके बाद इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड ए में चार खिलाड़ियों नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज और लिटन दास को जगह मिली है। बोर्ड हर महीने इन खिलाड़ियों को ₹5 लाख 75 हजार भुगतान करेगी ।
वहीं अगर ग्रेड बी की बात की जाए तो उसमें साथ खिलाड़ियों मोमिनुल हक, तैजुल इस्लाम, मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, हसन महमूद, नाहिद राणा को शामिल किया गया है बोर्ड इन खिलाड़ियों को 4 लाख 31 हजार रुपए महीना देगी। ग्रेड सी में शादमान इस्लाम, तनजीद हसन, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार, शोरफुल इस्लाम, जकर अली, तनजीद हसन, ऋषद हुसैन, तनजीम हसन और महेदी हसन को हर महीने 3 लाख रुपये दिया जाएगा।
ये पांच खिलाड़ी हुए बाहर
बांग्लादेशी क्रिकेटबोर्ड ने अपने इस कॉन्ट्रैक्ट से पांच खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया । जिनमे शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, नूरुल हसन और नईम हसन शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों को पिछले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई थी लेकिन बोर्ड ने इन्हें अब इस से बाहर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, सिर्फ इस तेज गेंदबाज को A+ कैटेगरी में किया गया शामिल