As soon as the Champions Trophy was announced, India's 15-member team was also fixed! Rohit, Kohli, Hardik, Pant, Bumrah........

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy):  चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो चुका है और आईसीसी की तरफ से अब चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल अब जारी कर दिया गया है।

जब से जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बने है तब से ही चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सुगबुगाहट और तेज हो गई थी जिसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी आईसीसी की तरफ से जारी कर दिया गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में इस बार कुछ नए चेहरों को मौका मिलता हुआ दिख सकता है। तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में कि चैंपियंस ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है और किन्हें बाहर किया जा सकता है।

रोहित शर्मा रह सकते हैं Champions Trophy में कप्तान 

चैंपियंस ट्रॉफी का ऐलान होते ही भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया भी हुई फिक्स! रोहित, कोहली, हार्दिक, पंत, बुमराह........ 1

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ही भारत की कप्तानी करते हुए दिख सकते है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल ही टी20 वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी की जीत का सुख खत्म किया था। जिसकी वजह से अभी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तान बना रहने दिया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है।

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हो सकती है। बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरिया में आराम दिया गया था, लेकिन अब आईसीसी इवेंट के लिए बुमराह की टीम में वापसी हो सकती है। बुमराह इस समय अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है और उनकी गेंदबाजी भारत के लिए अंतर पैदा करती है जो बड़े मैचों में जीत और हार का अंतर होता है।

गिल को मिली नई जिम्मेदारी 

वहीं शुभमन गिल को व्हाइट बॉल का उपकप्तान बना दिया गया है। टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा के बाद उन्हीं को कप्तान के रूप में देख रही है जिसकी वजह से उन्हें अप कप्तान बनाया गया है। गिल की वजह से यशस्वी को अभी वनडे डेब्यू करने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के लिए संभावित टीम–

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

डिस्क्लेमर– चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है।

Also Read: W,W,W,W..’, ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़ भारत लौटने वाले दिग्गज गेंदबाज ने मचाई तबाही, विजय हज़ारे में 4 विकेट लेकर दिलाई टीम को जीत