Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की टीम आते ही भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, केएल-जायसवाल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये बल्लेबाज

England Test Series

England Test Series : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं इस दौरे पर टीम की बैटिंग ऑर्डर भी सामने आ गई है. एक ओर जहां इस दौरे पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन करते हुए दिखाई देंगे तो वहीं अब ये साफ हो गया है कि इस दौरे पर 3, 4 और 5 पर कौन खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी.

इस दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन खिलाड़ी करेगा 3 4 और 5 पर बल्लेबाजी. साथ ही किस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह. आइए जानते हैं इस लेख में.

केएल राहुल करेंगे ओपन

England Test Series

इस दौरे से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में ये सवाल आया कि टीम के लिए ओपन कौन करेगा. अब ये तय हो गया है कि टीम इंडिया के लिए डेब्यू यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल करने वाले हैं. जायसवाल और राहुल दोनों के ही आंकड़े काफी शानदार हैं.

यशस्वी ने जहां 19 मुकाबलों में 52.88 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1798 रन बनाए हैं, वहीं केएल राहुल ने 58 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं.

इसके बाद कौन करेगा बल्लेबाजी

वहीं इसके बाद अगर नंबर 3, 4 और 5 की बात करे तो बोर्ड ने इसके लिए भी धुरंधरों को तैयार कर लिया है. इसमें सबकी निगह रहेगी कि आखिर टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा. तो आपको बता दें नंबर 3 पर साई सुदर्शन बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं तो वहीं उसके बाद नंबर 4 पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं. उसके बाद नंबर 5 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : अगरकर ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर बताया, आखिर क्यों शमी-अय्यर-रहाणे-पुजारा को नहीं मिली इंग्लैंड दौरे में जगह

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

कब होगा मुकाबला

भारत का इंग्लैंड दौरा, 2025
क्र. सं. दिन और तारीख (से) दिन और तारीख (तक) समय मिलान कार्यक्रम का स्थान
1 शुक्रवार 20-जून-25 मंगलवार 24-जून-25 03.30 अपराह्न IST पहला टेस्ट हेडिंग्ले, लीड्स
2 बुधवार 2-जुलाई-25 रविवार 6-जुलाई-25 03.30 अपराह्न IST दूसरा टेस्ट एजबेस्टन, बर्मिंघम
3 गुरुवार 10-जुलाई-25 सोमवार 14-जुलाई-25 03.30 अपराह्न IST तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
4 बुधवार 23-जुलाई-25 रविवार 27-जुलाई-25 03.30 अपराह्न IST चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
5 गुरुवार 31-जुलाई-25 सोमवार 04-अगस्त-25 03.30 अपराह्न IST 5वां टेस्ट केनिंग्टन ओवल, लंदन

ये भी पढ़ें : 5077 रन, 85 पारियाँ… फिर भी टीम इंडिया से बाहर ये खिलाड़ी, इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं मिला चांस

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!