Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ड्रॉ होते ही टीम के नए हेड कोच का ऐलान, गांगुली के दुश्मन को सौंपी गई जिम्मेदारी

Head Coach

Head Coach: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सालों तक याद करने वाली सीरीज बन गई है। इस सीरीज में रोमांच भर-भर कर था। खात तौर पर आखिरी ओवल मैच, इस मैच में भारत ने जीत प्रकार जीत दर्ज की वह काबिल-ए-तारीफ थी। इस सीरीज को बचाना शुभमल गिल (Shubman Gill) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का उन ट्रोलर्स को जवाब था जोकि गिल की कप्तानी और गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठा रहे थे। गिल ने अपनी युवा टीम के साथ इंग्लिश टीम की टीम को धराशाही कर दिया।

लेकिन इसी बीच टीम के नए हेड कोच (Head Coach) का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने सौरभ गांगुली के दुश्मन को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है। हालांकि यह फैसला हैरान कर देने वाला है। आईए जानते हैं क्या है इस खबर के पीछे की पूरी कहानी-

सीरीज ड्रॉ होते ही टीम के नए Head Coach का ऐलान

Wriddhiman Saha

अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें दोनो टीमें 2-2 की बराबरी थी। इसी बीच बोर्ड ने एक नए हेड कोच (Head Coach) के नाम का ऐलान कर दिया है, जोकि फैंस  के लिए काफी हैरान करने वाला फैसला था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए यह हेड कोच भारत की मेन टीम के लिए नहीं बल्कि बंगाल की अंडर-23 टीम के लिए चुना गया है। बोर्ड ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को इस पद के लिए चुना है। साहा ने अपना पदभार संभाल भी लिया। सोमवार को ईडन गार्डन्स में उनका तीन घंटे का पहला प्रशिक्षण सत्र भी था।

इसके साथ ही बता दें साहा को कथित तौर पर सौरव गांगुली का दुश्मन कहा जाता है। हालांकि दोनो के बीच कोई सार्वजनिक लड़ाई तो नहीं हुई लेकिन ऐसा कहा जाता है कि दोनो के बीच बहुत से मतभेद हैं। जिन्हें लेकर एक बार साहा ने गांगुली को कुछ कहा भी था।

यह भी पढ़ें: पत्रकार के बेटे की चमकी किस्मत, 19 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए बना टीम का कप्तान

इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

भारतीय टीम पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इसके साथ अपने करियर का नया अध्याय शुरु कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि बंगाल अंडर-23 का मुख्य कोच होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। साहा के साथ कोचिंग टीम में उत्पल चटर्जी और देबब्रत दास भी हैं।

कुछ ऐसा  रहा है साहा का क्रिकेट करियर

पूर्व दांए हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया में ज्यादा खेलने का मौका नही मिला है। उन्होंने भारत के लिए कुल 49 मैच ही खेले हैं जिनमें 40 टेस्ट और 9 वनडे शामिल है। इन 40 टेस्ट मैच में उन्होंने 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, इस दौरान साहा के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक आए थे। वहीं उन्होंने 9 वनडे मैच की 5 पारियों में महज 41 रन ही बनाए थे। इसके अलावा वह घरेलू टीम बंगाल का भी हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही मिला बड़ा तोहफा, भारत लौटते ही ICC ने किया ऐलान

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!