BCCI: भारत और इंग्लैड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 246 पर सिमट गई। भारतीय टीम ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jayaswal) ने टीम की शानदार शुरुआत दिलाई। जब टीम का स्कोर 80 था तभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गैर जिम्मेदाराना शॉर्ट खेलकर आउट हो गए।
रोहित के साथ यह पहला मामला नहीं है जब टेस्ट मैच इस तरह से आउट हुए हैं। टेस्ट मैच में लगातार फ्लॉप हो रहे और बढ़ती उम्र के चलते रोहित शर्मा से बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही टेस्ट में उनकी उपयोगिता पर रोहित से बात कर सकती है और उनसे सन्यास के फैसले पर विचार कर सकती है।
टेस्ट से ले सकते हैं रोहित सन्यास
छोटे फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ी में से एक रोहित शर्मा(Rohit Sharma) प्रदर्शन टेस्ट मैच उतना ही खराब रहता है। मुश्किल परिस्थितियों में रोहित शर्मा अपना विकेट फेंक कर आ जाते हैं। शुरू के दो टेस्ट मैच में विराट कोहली के उपलब्ध नहीं होने टीम की बल्लेबाजी का सारा भार रोहित के कंधों पर है, लेकिन पहले टेस्ट मैच में नौसिखिया बल्लेबाज की तरह अपना विकेट गवां कर पवेलियन चले गए।
साउथ अफ्रीका सीरीज में रहे थे फ्लॉप
हाल ही में संपन्न हुई भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा ने सिर्फ 5 रन बनाया, जबकि दूसरी पारी में बगैर खाता खोले ही आउट हो गए। दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित का प्रदर्शन शर्मनाक ही रहा। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 39 रन और दूसरी पारी में नाबाद 17 रन बनाए। रोहित शर्मा आज तक टेस्ट में साउथ अफ्रीका की धरती पर अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।
कैसा है रोहित का टेस्ट में आंकड़ा ?
रोहित शर्मा ने अब तक 55 टेस्ट मैचों की 93 पारी में 3761 रन बनाए हैं। उच्चतम स्कोर 212 का रहा है। रोहित के बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक निकल चुका है। विदेशी सरजमीं पर रोहित शर्मा के बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकला है।
यह भी पढ़ेंःविराट कोहली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, परिवार का अहम सदस्य अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी-मौत की जंग