IND vs PAK: कल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के सामने रनों और विकेट दोनों के लिए ही संघर्ष करते हुए दिखे। पाकिस्तान शुरु के 6-7 ओवर काफी अच्छी दिख रही थी।
लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों का एक के बार एक पवेलियन भेजना शुरु कर दिया। इस मैच के खत्म होते ही खेल जगत में मात सा छा गया। बता दें खेल जगत के दिग्गज कोच का अचानक निधन हो गए जिससे पूरा खेल जगत सदमें में है।
इस दिग्गज कोच का हुआ निधन
बता दें भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच के दिन भारत की एक महान टेबल टेनिस की कोच भारती घोष (Bharati Ghosh) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। टेबल टेनिस की महान कोच पिछले कुछ महीनों से काफी बीमार थी। उन्होंने 23 फरवरी को एक नर्सिंग होम में अपनी आखिरी सांस ली।
वह उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रही थी। उन्हें 20 फरवरी को ही सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उनका दुनिया से जाना खेल जगत और खास तौर पर टेबल टेनिस के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
‘बंग रत्न’ से पुरस्कृत थी भारतीय घोष
भारती घोष को अपने खेल के लिए कई पुरस्कार से नवाजा गया था। राज्य सरकार ने उन्हें साल 2019 में बंग रत्न से पुरस्कृत किया था। इसके अलावा उन्हें खेल विभाग के द्वारा साल 2021 में क्रीडा गुरु से भी सम्मानित किया गया। बिना कोचिंग डीग्री के ही भारती ने खेल जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
खेल को किया जीवन समर्पण
भारती घोष पूरी तरह से ही अपने खेल के प्रति समर्पित थी। उन्हें इससे इतना प्यार था कि भारती ने शादी तक नहीं की और अपना पूरा जीवन टेबल टेनिस को ही दे दिया। उन्होंने बीना किसी कोचिंग डिग्री के बच्चों को सिखाना शुरु किया।
दरअसल भारती ने सिलीगुड़ी में सहगल इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया और बहुत ही जल्द उन्होंने खेल में महारत हांसिल कर ली। बाद में उन्होंने दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में बच्चों की इसकी कोचिंग दना शुरु किया। साथ ही वह उन बच्चों को निशुल्क प्रसिक्षण देती थी जिनके पास फिस का अभाव होता था।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: बाबर आज़म लेने जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, भारत से बुरी तरह हारने के बाद चौंकाने वाला कदम