Melbourne Test

Melbourne Test: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जिसमें भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच  में हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव होना तय है।

उम्मीदतन अगले टेस्ट को जीतने के लिए टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ सिडनी के मैदान पर उतरेगी। भारत को अगला मैच जीतना होगा नहीं तो भारत का WTC के फाइन में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

सिडनी टेस्ट से रोहित हो सकते हैं ड्रॉप

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को वर्तमान में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 14 पारियों से रोहित का बल्ला खामोश है। हालांकि इसके बाद भी उन्हें लगातार टीम में शामिल किया जा रहा। रोहित इस सीरीज में तो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रोहित की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही सवालों के घेरे में है। कुछ दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि रोहित को इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि अगले टेस्ट में रोहित शर्मा ड्रॉ हो सकते हैं। लेकिन

क्या बुमराह सिडनी टेस्ट में होंगे कप्तान

भारतीय टीम को सिडनी में इस  सीरीज का निर्णायक मैच खेलना है। फैंस का मानना है कि अगर टीम को अगला टेस्ट मैच जीतना है तो बुमराह के हाथ में कप्तानी देनी चाहिए। दरअसल सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को कप्तान बुमराह ने वापसी कराते हुए मैच को 295 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रहे थे। टीम को उसी कप्तानी की एक बार फिर से जरूरत है।

अगर टीम की बात की जाए तो अगले टेस्ट के लिए स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, तनुश कोटियन, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न में टीम इंडिया की हार के सिर्फ ये 2 खिलाड़ी हैं विलेन, इनकी वजह से ही जीते हुए मुकाबले में भारत को मिली हार