India vs Australia Adelaide Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और इसका पहला टेस्ट मैच में पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की ओर से दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है, जिनमें हर्षित राणा (Harshit Rana) और नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का नाम शामिल है।
हालांकि पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 के सामने आते ही एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इन चर्चाओं के अनुसार एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में भारतीय टीम बिल्कुल अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है। खबरों की मानें दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और किन-किन खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में मौका मिल सकता है।
Adelaide Test में अलग प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है इंडिया
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो सकती है और वह कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही भारत की प्लेइंग 11 पूरी तरह से बदल सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में भारतीय टीम की ओर से शमी और हार्दिक भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
शमी और हार्दिक को भी मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को जीतने के लिए बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी कराने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी की जगह मौका मिल सकता है।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया जाना बाकी है। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और हार्दिक पांड्या को भी अपनी अगली टी20 सीरीज जनवरी में खेलनी है। ऐसे में दोनों को बीसीसीआई मौका दे सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसम्बर से होने वाली है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. 30 चौके, 7 छक्के, शिखर धवन को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, ODI में 248 रन ठोक मचाई तबाही