IPL 2025 shortlist released, all 10 coaches named, only 4 teams have Indian head coach

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के रिटेंशन लिस्ट तो सामने आ गई है और जल्द ही ऑक्शन भी हो जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए सभी टीमों ने अपनी मैनेजमेंट में भी बदलाव किया है ताकि वो इस बार ट्रॉफी जीत सकें।

हालांकि, आईपीएल का नाम भले इंडियन प्रीमियर लीग है लेकिन फिर भी इसमें विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला है। वो न सिर्फ प्लेइंग इलेवन में छाए रहते है बल्कि कोचिंग सेटअप में भी उनका कब्जा सा हो गया है। जिसमें ज्यादातर टीमों के पास विदेशी कोच है। जबकि कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी है जिनके कोच भारतीय है।

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ हैं राजस्थान रॉयल्स के कोच

IPL 2025 की रिटेन लिस्ट जारी होते ही सभी 10 कोच के नाम आए सामने, सिर्फ 4 टीमों के पास भारतीय हेड COACH 1राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें सिर्फ ऐसी है जिनके कोच भारतीय हैं। राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग सेटअप में इसी साल बदलाव हुआ है और वहां पर कुमार संगकारा को हटा कर राहुल द्रविड़ को कोच के तौर पर लाया गया है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में हाल ही में टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप जीता था। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की थी।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी कोच में बदलाव किया है और पिछले कई सालों से चले आ रहे रिकी पोंटिंग को कोच के पद से हटा दिया है। पॉन्टिंग को हटाकर हेमांग बदानी को कोच बनाया गया है। वहीं चंद्रकांत पंडित पिछले कुछ सालों से कोलकाता के कोच बने हुए है। उनकी कोचिंग में एक बार कोलकाता की टीम खिताब जीतने में भी सफल रही है।

हार्दिक और नेहरा की जोड़ी ने मचाया था धमाल 

जब से गुजरात की टीम आईपीएल में आई है तब से आशीष नेहरा गुजरात के कोच बने हुए है। उनकी और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने शुरुआती दो सीजन में गुजरात को एक बार खिताब भी जिताया था जबकि एक बार फाइनल पहुंचने में सफल हुई थी। हालांकि पिछले सीजन हार्दिक के चले जाने के बाद गुजरात की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

ये हैं इस बार आईपीएल के कोच

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच बरसों से स्टीफेन फ्लेमिंग ही है। जबकि महेला जयवर्धने की बतौर हेड कोच एक बार फिर मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है। वहीं पंजाब किंग्स ने भी अपने कोचिंग सेटअप में बदलाव करते हुए रिकी पॉन्टिंग को कोच बनाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच इस सीजन भी एंडी फ्लावर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ही बने हुए हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी है जिनकी कोचिंग में हैदराबाद ने इस सीजन फाइनल भी खेला था।

Advertisment
Advertisment

हालांकि ज्यादा बड़े भारतीय खिलाड़ी किसी भी टीम की कोचिंग नहीं कर रहे है। बल्कि वो मेंटोर के रूप में टीम से जुड़ना ज्यादा पसंद करते है जिसकी वजह से वो कोच नहीं बनते हैं। हालांकि रिकॉर्ड ये बताते है कि आईपीएल में भारतीय कोचों से ज्यादा विदेशी कोचों की टीमों ने आईपीएल जीता हुआ है जिसकी वजह से टीमें विदेशी कोचों को रखना पसंद करती हैं।

Also Read: KKR ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी