गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और श्रीलंका के बीच हाल ही में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गयी और इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है और ऐसे में अब एक नई टीम बनाई जाएगी. इसी कड़ी में अब इसकी जिम्मेदारी भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की है और उन्होंने अभी से ही इस बात का संकेत दे दिया है कि वे 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए किन प्लेयर्स को शामिल करने वाले हैं.
भारत ने टी-20 सीरीज को किया अपने नाम
रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब टी-20 टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गयी है. यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी कप्तानी में भारत को 3-0 से जीत दिलाई.
ये सीरीज बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पहला असाइनमेंट था और इसमें उन्होंने जीत हासिल की. टीम इंडिया ने पहले मैच में 43 रनों से जीत दर्ज की थी और दूसरे मुकाबले में लंका को 7 विकेट से हराया था, जबकि तीसरे मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी.
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम को लेकर Gautam Gambhir ने दिए संकेत
दरअसल, गंभीर ने इस दौरे पर टीम में युवाओं को मौका दिया और तीसरे मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी आजमाया. ऐसे में अब कहीं ये इस बात का संकेत है कि गंभीर वर्ल्ड कप से पहले सभी प्लेयर्स को आजमाना चाहते हैं और उन्हें मौका देना चाहते हैं.
बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत की मेजबानी में खेला जाना है और ऐसे में गौतम भारतीय परिस्थिति के हिसाब से टीम तैयार करना चाहेंगे. 2026 के वर्ल्ड कप में सूर्या ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और बाकी प्लेयर्स के नाम भी कहीं न कहीं गंभीर (Gautam Gambhir) ने अभी से ही सोच लिया है.
इस प्रकार हो सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.