टीम इंडिया (Team India): अभी हाल ही में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली। जिसमें टीम ने 3-0 से जीत हासिल की। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही। जिसके चलते टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल रही।
श्रीलंका के खिलाफ पहले 2 मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने आसनी से जीत हासिल की। जबकि तीसरा टी20 मुकाबला टीम ने सुपर ओवर में जीता। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। यह तस्वीर लगभग साफ हो गई है।
भारत की मेजबानी में खेला जाना है वर्ल्ड कप
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत में होनी है। जिसके चलते अभी से भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है। क्योंकि, टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी से एक मजबूत स्क्वाड बनाने चाहते हैं। क्योंकि, अपने घर पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका रहेगा।
श्रीलंका सीरीज से तस्वीर हुई साफ
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद अब किन-किन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है इसकी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला था।
उसी टीम से कई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद और शिवम दुबे की टीम से छुट्टी हो सकती है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
इन 4 खिलाड़ियों की होगी वापसी
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला था। जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल का नाम शामिल है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन चारों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह, मो.शमी।