Ashes 2025-26 Live Streaming India: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बड़ी राइवल टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England Test Series) 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच होने जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) की हर जगह चर्चा चल रही है। तो आइए जान लेते हैं कि इस सीरीज के मुकाबला कब, कहां खेले जाएंगे और इंडियन फैंस इसे किस तरह से देख सकते हैं।
21 नवंबर से शुरू हो रही है Ashes Series

साल 2023 एशेज सीरीज (2023 Ashes Series) के बाद एक बार फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच लास्ट एशेज सीरीज इंग्लैंड में हुई थी, जो कि दो-दो के बराबरी पर समाप्त हुई थी और अब यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज 21 नवंबर से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलने वाली है।
इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ स्टेडियम, पर्थ में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट 4 से 8 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाएगा, जोकि एक डे नाईट टेस्ट होने वाला है। इसके बाद इसका तीसरा मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में होगा। चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न एमसीजी में होने वाला है। वहीं इस सीरीज का लास्ट मैच 4 से 8 जनवरी एससीजी, सिडनी में खेला जाएगा। यानी ओवरऑल यह सीरीज पूरी पैसा वसूल होने जा रही है।
THE ASHES SCHEDULE. 💯 pic.twitter.com/h0Ls9HLpfg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2025
एक दम सुबह-सुबह होंगे सभी मैच
बता दें कि अलग-अलग टाइम जोन होने की वजह से यह सभी मुकाबले अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे। पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 बजे जबकि ऑस्ट्रेलिया के टाइम के अकॉर्डिंग 10:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 बजे जबकि ऑस्ट्रेलिया के टाइम के अकॉर्डिंग दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
सीरीज का तीसरा मैच इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग 5:30 बजे सुबह जबकि ऑस्ट्रेलिया के अनुसार 10:30 से खेला जाएगा। अंतिम दो मैच भारतीय समय अनुसार 5:00 से शुरू होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के टाइम के अकॉर्डिंग उनकी शुरुआत सुबह 10:30 बजे हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2026 के लिए SRH ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, काव्या मारन ने भारत के दुश्मन को दी जिम्मेदारी
यहां पर देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट
एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes 2025-26) का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 , स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और जिओ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम इसमें जीत दर्ज करेगी और क्या होगा इस सीरीज का रिजल्ट। हालांकि रिजल्ट कुछ भी हो फैंस का भरपूर मनोरंजन होना पूरी तरह कंफर्म है।
2025-26 एशेज सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 21-25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 4-8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन (डे नाईट टेस्ट)
- तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर, एडिलेड ओवल, एडिलेड
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, एमसीजी, मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 4-8 जनवरी, एससीजी, सिडनी।
FAQs
एशेज सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2026 के लिए SRH ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, काव्या मारन ने भारत के दुश्मन को दी जिम्मेदारी