आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के रूप में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले में अंपायरिंग का स्तर निचले स्तर का रहा है और खिलाड़ी अंपायरिंग से खुश नहीं दिखाई दे रहे थे। इस मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के
कोच आशीष नेहरा भी अपना आपा खोते हुए दिखाई दिए और लाइव कैमरे में ये अंपायर को पागल कहते हुए कैद हो गए। आशीष नेहरा का ये वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
GT vs SRH: अंपायर्स के ऊपर भड़के नेहरा
Ashish Nehra got angry in GT vs SRH match, called the umpire crazy, video went viral
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले के दौरान गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा भी अंपायरिंग से खुश दिखाई नहीं दे रहे थे और मुकाबले के दौरान जब गुजरात का एक खिलाड़ी अंपायर्स से कुछ पूछ रहा था तो नेहरा ने तेज आवाज करके उस खिलाड़ी को बुलाया और इसके साथ ही इन्होंने इशारों ही इशारों में अंपायर को पागल कह दिया। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी एक साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले के दौरान अंपायर्स ने शुभमन गिल को रन आउट दिया। लेकिन जब रिव्यू आया तो उसमें साफतौर पर यह दिखाई दे रहा था कि, बॉल के पहले स्टंप में क्लासेन का हाथ पहले ही लग चुका था। गिल जब पवेलियन जा रहे थे तो इन्होंने अंपायर के साथ बहस भी की थी। हालांकि कमेंट्री पैनल में मौजूद दीपदास गुप्ता ने कहा कि, गिल आउट थे और वो अंपायर के फैसले को बैक करते नजर आए थे।
GT vs SRH मुकाबले में गुजरात ने बनाए 224 रन
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की और इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर की आतिशी पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में गुजरात की टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 224 रन बनाए। अगर इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम हार जाती है तो फिर टूर्नामेंट में टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।