Ashish Nehra: आईपीएल क्रिकेट में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की कोचिंग को काफी हाइली रेट किया जाता है. आशीष नेहरा ने अपनी कोचिंग में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 के सीजन में चैंपियन और साल 2023 के सीजन में उप- विजेता बनाया था. जिसके कारण से हर आईपीएल फ्रेंचाइजी अपने साथ आशीष नेहरा (Ashish Nehra) जैसे दिग्गज भारतीय हेड कोच को जोड़ना चाहती है.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ सकते है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के सीजन से पहले ये 4 फ्रेंचाइजी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को हेड कोच के रूप में नियुक्त कर सकती है.
IPL 2025 में ये 4 फ्रेंचाइजी आशीष नेहरा को बना सकती है हेड कोच
कोलकाता नाईट राइडर्स
आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए मेंटर की भूमिका गौतम गंभीर निभा रहे थे. गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बन गए है. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स के अगले मेंटर के रूप में आशीष नेहरा नजर आ सकते है. अगर ऐसा होता है तो आईपीएल 2025 के सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा और चंद्रकांत पंडित एक साथ नजर आ सकते है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में हेड कोच की जिम्मेदारी मार्क बाउचर निभा रहे थे. उनकी कोचिंग स्टाफ में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी औसतन रहा था. जिस कारण से इस बात के आसार काफी अधिक है कि गुजरात टाइटंस के बाद अब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के लिए भी आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या एक साथ नजर आ सकते है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी जस्टिन लैंगर निभाते हुए नजर आ रहे है. जस्टिन लैंगर की कोचिंग से लखनऊ सुपर जायंट्स के ओनर कुछ खास खुश नज़र नहीं आ रहे थे. ऐसे में इस बात की भी संभावना काफी अधिक है कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हेड कोच बन जाए.
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले रिकी पोंटिंग को फ्रेंचाइजी ने उनके पद से निष्कासित कर दिया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी आईपीएल 2025 के सीजन से पहले नए हेड कोच के रूप में आशीष नेहरा को चुन सकती है.
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) बतौर खिलाड़ी भी आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेले हुए है. ऐसे में आशीष नेहरा अगर आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच बन जाते है तो इससे किसी भी प्रकार की कोई चौकाने वाली खबर नहीं होगी.