Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारत के हेड कोच होंगे आशीष नेहरा, गंभीर सिर्फ दो फॉर्मेट के COACH

Ashish Nehra will be India's head coach till T20 World Cup 2026, Gambhir will be coach of only two formats

T20 World Cup 2026: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हाल ही में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया था। तब से लेकर अब तक वह 5 सीरीज में कोचिंग कर चुके हैं। इस समय वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कोचिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) संभालते दिखाई देंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और आशीष नेहरा को कब हेड कोच बनाया जा सकता है।

आशीष नेहरा बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच

ashish nehra

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने यह फैसला किया है कि टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी दो खिलाड़ी संभालें। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेन्ट का मानना है कि टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया के कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर ही संभालते रहें। लेकिन टी20 में आशीष नेहरा को कोच बनाया जाए।

चूंकि आशीष नेहरा का कोचिंग रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उनकी कोचिंग में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022, 23 में लगातार दो बार फाइनल का सफर तय किया है। खबरों की मानें तो आशीष नेहरा टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की कोचिंग करते दिखाई दे सकते हैं।

T20 World Cup 2026 में कोचिंग करते दिखाई दे सकते हैं आशीष

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आशीष नेहरा जनवरी 2025 में होने जा रही इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया को बतौर हेड कोच ज्वाइन कर सकते हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में कोचिंग करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में काफी आसार हैं कि गंभीर वनडे टीम पर फोकस कर सकते हैं।

भारत की मेजबानी में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दसवें संस्करण का आयोजन साल 2026 फरवरी और मार्च के बीच किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) को होस्ट करने की जिम्मेदारी भारत और श्रीलंका को सौंपी गई है। ऐसे में देखना होगा टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट मैच के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!