Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है और इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों को हारकर टीम इंडिया शृंखला गवां चुकी है। भारतीय टीम जुलाई महीने से गौतम गंभीर की निगरानी में प्रशिक्षण ले रही है। बतौर कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से अब इन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा कोच के पद से हटाया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद गंभीर के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Gautam Gambhir की हो सकती है कोच पद से छुट्टी

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कहा जा रहा है कि, अब अगर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहता है तो इन्हें इनके पद से हटाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

फैसले लेने में असमर्थ हैं गंभीर

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये बतौर कोच फैसले लेने में असमर्थ हैं। इसके अलावा ये भारतीय टीम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को प्रमुखता से मौका देते हैं। इसका हालिया उदाहरण आप वरुण चक्रवर्ती के चयन और सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर समझ सकते हैं। इसके अलावा भी ये हर्षित राणा को हर एक टीम में मौका देने के पक्ष में रहते हैं।

ये दिग्गज कर सकता है रिप्लेस

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हवाले से यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, इन्हें जल्द ही कोच के पद से हटाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर आशीष नेहरा को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि कुछ महीनों पहले यह खबर आई थी कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा आशीष नेहरा को कोच पद के लिए अप्रोच किया गया था।

इसे भी पढ़ें – 147 साल क्रिकेट इतिहास का हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, हांगकांग जैसी कमजोर टीम ने न्यूजीलैंड को 27 रन के बड़े अंतर से हराया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...