Ashwin – पाठकों! भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने संन्यास के बाद एक ऐसा बड़ा फैसला लिया है, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। अश्विन (Ashwin) अब जल्द ही बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आएंगे और इस तरह वह इस प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई T-20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। वहीं खास बात यह है कि इस लीग में पाकिस्तान समेत कई अन्य देशों के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं, जिसका मतलब है कि अब भारतीय दिग्गज अश्विन (Ashwin) मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ भी खेलते हुए दिखेंगे।
बीबीएल में अश्विन का डेब्यू
दरअसल, 39 वर्षीय अश्विन (Ashwin) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास ले चुके हैं। इसके बाद उन्होंने विदेशी T-20 लीग्स में हिस्सा लेने का मन बनाया। बिग बैश लीग (BBL) में वह सिडनी थंडर टीम से जुड़ सकते हैं और फ्रेंचाइज़ी अगले हफ्ते इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाली है। और तो और टूर्नामेंट का आयोजन 14 दिसंबर 2025 से 18 जनवरी 2026 तक होगा।
Also Read – कितनी प्रोपर्टी के मालिक हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी? परिवार में कौन कौन और क्या है असली उम्र ?
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने इस साल की शुरुआत में अश्विन (Ashwin) से संपर्क साधा और उनके शामिल होने की संभावनाओं पर चर्चा की थी। अब साफ है कि अश्विन (Ashwin) इस बार बिग बैश लीग (BBL) में उतरेंगे और इतिहास रच देंगे।
आईएलटी20 और खास इंतजाम
साथ ही बता दे अश्विन (Ashwin) ने खुद को आईएलटी20 नीलामी के लिए भी उपलब्ध कराया है। जबकि नीलामी का समापन 4 जनवरी को होगा, जिसके बाद वह बिग बैश लीग (BBL) के दूसरे चरण में सिडनी थंडर से जुड़ सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अश्विन (Ashwin) ने इस साल बिग बैश लीग (BBL) ड्राफ्ट में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। लिहाज़ा ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनके लिए विशेष छूट देनी होगी, जैसा कि 2022 में मार्टिन गप्टिल को दी गई थी।
शानदार करियर और रिकॉर्ड्स
अश्विन (Ashwin) का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।
- बता दे टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट झटके हैं और वह अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने।
- आईपीएल (IPL) में उन्होंने 221 मैचों में 187 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 रहा।
- गेंद के अलावा उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया और आईपीएल (IPL) में 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
याद दिला दे अश्विन (Ashwin) पिछले साल दिसंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और उसी समय यह साफ कर दिया था कि अब वह विदेशी लीग्स में खेलते हुए नजर आएंगे।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नजर आएंगे अश्विन
अश्विन (Ashwin) के बिग बैश लीग (BBL) में खेलने का मतलब है कि वह अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ एक ही मैदान पर टीम बनाकर खेल सकते हैं। लिहाज़ा, यह अपने आप में ऐतिहासिक होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेटर्स को अब तक विदेशी लीग्स में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं थी।
बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के अनुसार केवल संन्यास लेने वाले खिलाड़ी ही इन टूर्नामेंट्स का हिस्सा बन सकते हैं। अश्विन (Ashwin) के फैसले से साफ है कि वह अब अपने अनुभव और कौशल से दुनिया भर की लीग्स को रोशन करेंगे।