Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Ashwin ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब एक नहीं 2 देशों के लिए क्रिकेट खेलते आएंगे नजर

Ashwin ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब एक नहीं 2 देशों के लिए क्रिकेट खेलते आएंगे नजर

Ravichandran Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने करियर में एक नई पारी की शुरुआत के लिए तैयार हैं। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, वहीं पिछले महीने उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट (Ravichandran Ashwin’s IPL Retirement) ले लिया। इस तरह उन्होंने भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह नाता तोड़ दिया लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर को जारी रखने के लिए विदेशी लीगों पर नजर बना रखी है। भारतीय क्रिकेट से संन्यास के कारण अब BCCI भी उन्हें विदेशी लीग में खेलने से नहीं रोक सकता है।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम हैं, ऐसे में उनके आने से किस भी लीग को फायदा पहुंच सकता है। अश्विन ने अपने करियर में टीम इंडिया के साथ-साथ आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा मैच खेले हैं। अश्विन के नाम प्रोफेशनल क्रिकेट में 1332 विकेट दर्ज हैं, इसमें से 317 विकेट उन्होंने टी20 क्रिकेट में झटके हैं। इससे साफ़ पता चलता है कि उनके पास बल्लेबाजों को छकाने की क्षमता है।

हालांकि, अश्विन (Ashwin) किन-किन विदेशी लीग का हिस्सा बनेंगे, इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी। पहले दक्षिण अफ्रीका के SA20 और इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में अश्विन के खेलने की संभावना लग रही थी लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया, जिससे उन दो विदेशी लीग का नाम पूरी तरह साफ हो गया है, जिसमें अश्विन खेलते नजर आ सकते हैं।

इन दो बड़ी T20 लीग में Ashwin खेलते आ सकते हैं नजर

Ashwin ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब एक नहीं 2 देशों के लिए क्रिकेट खेलते आएंगे नजर

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के विदेशी लीग में खेलने को लेकर मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यह दिग्गज हमें यूएई में होने वाले ILT20 और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दे सकता है। हालांकि, अश्विन इंटरनेशनल लीग टी20 में तभी खेल पाएंगे, जब उन्हें 1 अक्टूबर को होने वाले ऑक्शन में कोई टीम खरीदेगी। बताया जा रहा है कि अश्विन ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर कर दिया है।

वहीं बिग बैश लीग में भी अश्विन को लेकर कई टीमें दिलचस्पी दिखा रही हैं, जिसमें होबार्ड हरिकेन्स, सिडनी सिक्सर्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर का नाम सामने आ रहा है। इस रेस में थंडर और हरिकेन्स भारत के इस महान खिलाड़ी को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं और इस सप्ताह के अंत में इस डील को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।

BBL 2025-26 के आख़िरी के कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध रहेंगे Ravichandran Ashwin

अगर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को BBL में खेलने का मौका मिलता है तो वह आगामी सीजन में आखिरी के कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध रह पाएंगे। इसकी वजह है कि ILT20 का शेड्यूल BBL से टकरा रहा है। ILT20 का आगामी सीजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा, जबकि BBL 14 दिसंबर से शुरू होगा और 18 जनवरी तक चलेगा। फाइनल 20 से 25 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।

इसका मतलब है कि अश्विन BBL में सीजन के अंत में इनमें से किसी एक टीम के लिए तीन-चार मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, और अगर वह जिस टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट करेंगे, वह क्वालीफाई करती है तो फाइनल में भी खेलेंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अश्विन के कॉन्ट्रैक्ट में BBL का अगला सीजन भी शामिल होगा।

BBL में खेलने वाले पहले कैप्ड भारतीय बन सकते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का BBL में डेब्यू हुआ तो वह ऑस्ट्रेलिया के इस टी20 टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले कैप्ड भारतीय बन जाऐंगे। टीम इंडिया के लिए खेल चुके किसी भी पुरुष क्रिकेटर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। भारत की तरफ से उन्मुक्त चंद बिग बैश लीग में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने टीम इंडिया का सीनियर लेवल पर नहीं, बल्कि अंडर-19 लेवल पर ही प्रतिनिधित्व किया था।

FAQs

रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2025 में किस टीम का प्रतिनिधित्व किया था?
रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था।
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लिया था?
रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 18 दिसंबर, 2024 को संन्यास लिया था।

यह भी पढ़ें: ‘चीटिंग से जीता भारत….’ Team India की जीत पर Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल, बेईमानी के लगाए गंदे आरोप

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!