ashwin-jadeja-both-out-shami-rohits-entry-indias-playing-xi-declared-for-perth-test-match

पर्थ टेस्ट (Perth Test): टीम इंडिया का इस साल का सबसे बड़ा टेस्ट शुरू होने वाला है। टीम इंडिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। लेकिन उसके लिए अब एक अच्छी खबर आ रही है कि पर्थ टेस्ट (Perth Test) में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

Perth Test खेल सकते हैं रोहित शर्मा

अश्विन-जडेजा दोनों बाहर, शमी-रोहित की एंट्री, पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित! 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों की वजह से टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे लेकिन अब खबर आ रही हैं कि रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलिया जा सकते है। यहीं नहीं टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर दी है। जिसके बाद वो भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते है।

मोहम्मद शमी भी Perth Test से कर सकते हैं वापसी

शमी पिछले वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल चल रहे थे जिसकी वजह से वो टीम में नहीं थे लेकिन अब वो लगभग पूरी तरह से फिट हो चुके है जिसकी वजह से अब उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है। टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी तिकड़ी लंबे अरसे के बाद एक बार फिर से साथ में दिख सकती है।

वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता हैं Perth Test में मौका

वहीं टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा को टीम से बाहर किया जा सकता है। उन दोनों की जगह पर टीम में आए वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। सुंदर ने हाल ही में न्यूजीलैंड सीरीज से टीम में वापसी की थी जिसके बाद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी मौका मिल सकता है।

सुंदर ने इसके पहले भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गाबा में हुए ऐतिहासिक मैच में शार्दुल के साथ साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी। जिसकी वजह से भारत वो मैच जीतने में सफल हुई थी।

Advertisment
Advertisment

Perth Test के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन–

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल,वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

Also Read: BGT 2024 से पहले टीम पर टूट रहा मुसीबतों का पहाड़, अब खुद कप्तान हो गए चोटिल, पूरी सीरीज से बाहर