AUS VS IND: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे (AUS VS IND) पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले खेल रही है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले 3 मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 की स्कोरलाइन पर खड़ी है. टेस्ट सीरीज के अंतिम 2 मुकाबले मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मौजूद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.
वहीं टीम स्क्वॉड के साथ मौजूद 3 खिलाड़ी भी अपनी- अपनी घरेलू टीम के लिए विजय हजारे खेलने के लिए भारत लौट गए है. जिसके बाद अब अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में भारी बदलाव देखने को मिल रहे है.
रविचंद्रन अश्विन हुए भारतीय दल से बाहर
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के समाप्त होने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब रविचंद्रन अश्विन भारत भी लौट गए है. जिसके बाद अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनी गई 19 सदस्यीय दम 18 सदस्यीय की बन गई है.
मोहम्मद सिराज के भी मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने पर बना हुआ संशय
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले 3 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में मौजूद मोहम्मद सिराज भी ब्रिस्बेन के मैदान पर हुए टेस्ट मैच के दौरान 100 प्रतिष्ठा फिट नहीं थे.
ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए चुने जाने वाले संभावित प्लेइंग 11 से भी सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर उनकी जगह पर अन्य किसी तेज गेंदबाज को खेलने का मौका दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिराज की जगह मेलबर्न टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को खेलने का मौका मिल सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का मौजूदा स्क्वॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा