शतक बनाने और विकेट चटकाने के बावजूद बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से अश्विन बाहर, गंभीर-रोहित का जगह देने से मना 1

अश्विन (Ashwin): बांग्लादेश अभी भारत के दौरे पर आई है। इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। 19 सितंबर से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी। पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 339 रन बनाने में सफल रही।

भारतीय टीम की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। लेकिन इसके बाद भी नवंबर में खेली जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन (Ashwin) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकती है। तो चलिए जानतें ऐसा आखिरकार इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ क्यों हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

Ashwin ने जड़ा शानदार शतक

शतक बनाने और विकेट चटकाने के बावजूद बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से अश्विन बाहर, गंभीर-रोहित का जगह देने से मना 2

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बेहरतीन बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक लगाया।

अश्विन ने महज 108 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। अश्विन (Ashwin) ने पहली पारी में 133 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रन बनाने में सफल रहे। जिसके चलते टीम इंडिया पहली पारी में 376 रन बनाने में सफल रही थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी है सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन नवंबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी और इस दौरान कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। जिसमें एक मुकाबला पिंक बॉल से भी होना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

Ashwin को नहीं मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना तय माना जा रहा है। लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर प्लेइंग 11 में मौका मिलना बहुत मुश्किल है। क्योंकि, विदेशों में अश्विन का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है।

जिसके चलते प्लेइंग 11 में अश्विन की जगह बनती नजर नहीं आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के रूप में केवल एक स्पिनर को मौका दे सकते हैं।

Also Read: कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये होनहार बल्लेबाज, गंभीर चाहकर भी नहीं दे पा रहे टीम इंडिया में जगह