Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुरुआत में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल को टीम में ज्वाइन करवाया गया था, जिसके वजह से टीम 19 सदस्यीय हो गई थी। लेकिन आर अश्विन के संन्यास के बाद यह टीम वापस से 18 सदस्यीय हो गई थी।
हालांकि अब एक बार फिर यह टीम 19 सदस्यीय हो गई है। चूंकि ख़बरें आ रही है कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में तनुश कोटियन (Tanush Kotian) की एंट्री करवा दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अब भारत की टीम कैसी दिखाई दे रही है।
अंतिम दो टेस्ट के लिए हुआ Team India में बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच ही आर अश्विन के संन्यास लेने की वजह से बीसीसीआई ने उनकी जगह अब तनुश कोटियन को टीम में मौका देने का फैसला किया है। खबरों की मानें तो वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन उनके प्रदर्शन को देख बीसीसीआई उन्हें टीम में मौका दे सकती है।
कुछ ऐसा है तनुश कोटियन का हालिया प्रदर्शन
बता दें कि तनुश कोटियन ने अपने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 44 रन बनाए थे। साथ ही साथ 1 विकेट लिया था। यही नहीं बल्कि इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में 2 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही 2023-24 के रणजी सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 16.96 की औसत से 29 विकेट लेने के अलावा 502 रन बनाए थे।
Tanush Kotian has been added to India’s squad for the Border Gavaskar Trophy. (Sportstar). pic.twitter.com/xKpNyBULa3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 23, 2024
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुष कोटियान, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तनुश कोटियन के टीम से जुड़ने की पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा होने के 100 फीसदी आसार हैं।
यह भी पढ़ें: तनुश कोटियान की एंट्री के बाद बदली भारत की बॉर्डर-गावस्कर टीम, चुनी गई अब ये नई टीम इंडिया