Ashwin vs Narine: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 25वां मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और तीन बार की चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जायेगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा. चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मनाई जाती है और दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर है. जिस भी टीम के स्पिनर इस मैच में अच्छा करेंगे उसके मैच जीतने के चांस बढ़ जायेंगे.
चेन्नई की टीम से अपना सफर शुरू करने वाले रविचंद्रन अश्विन की एक बार फिर से टीम में वापसी हुई है और इस बार उनका समाना सुनील नरेन से होता हुआ दिखेगा। दोनों काफी दिग्गज गेंदबाज है और उन्होंने अपने दम पर टीमों को मैच जिताये है. तो चलिए जानते हैं कि 181 मैचों के बाद सुनील नरेन और रविचंद्रन अश्विन (Ashwin vs Narine) में कौन ज्यादा अच्छा गेंदबाज है. इन दोनों के बारे में आंकड़े क्या गवाही देते है.
अश्विन ने आईपीएल में ज्यादातर समय CSK के लिए खेला
रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर की शरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से ही की थी. उन्हें साल 2009 में पहली बार चेन्नई के लिए खेलने के उसके बाद से वो 2015 तक चेन्नई के मुख्य गेंदबाज थे. साल 2016-17 में वो राइजिंग सुपर जाइंट्स की टीम एम् खेल रहे थे जबकि उसके बाद वो 2018-19 में न सिर्फ पंजाब की टीम में थे बल्कि टीम भी कर रहे थे.
वहीँ उसके अगले दो सालों के लिए वो में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. जबकि साल 2022-24 तक वो राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे और एक बार फिर वो चेन्नई में लौट आये है. इस दौरान अश्विन ने कई कई टीमों के लिए खेला और उनको गेंद और बल्ले से मैच जिताने में मदद की थी. अश्विन का बतौर गेंदबाज तो प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन कई मैचों में उन्होंने अपने बल्ले से भी मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है.
शुरुआत से ही केकेआर का हिस्सा रहे हैं नरेन
वहीँ वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन को 2012 में कोलकता नाइट्स राइडर्स ने खरीदा था और उसके बाद से वो उसी टीम का हिस्सा है. उनके लिए नरेन ने गेंद और बल्ले से चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई है. नरेन ने पिछले साल ही बल्ले का धमाल दिखाया था जिसके चलते वो अब ओपनिंग करने लगे है जिसमें वो आकर टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम करते है.
वैसे दो खिलाड़ियों की तुलना नहीं करना चाहिए लेकिन जब तक तुलना नहीं होगी तब तक पता कैसे चलेगा कि कौन ज्यादा अच्छा है. ये महानता का पैमाना भी तय करता है. दोनों खिलाड़ियों के मोटिवेशन का भी काम करता है कि दोनों इसी होड़ में लगे रहते है उन्हें आपस में एक दूसरे से आगे निकलना है. इसलिए समय समय पर खिलाड़ियों में तुलना होती रेहनी चाहिए.
सीएसके के लिए अश्विन ने लिए हैं 90 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. इस सीजन उन्होंने 2 मैच खेलने को मिले थे और उसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने सीजन की शुरुआत से मौका मिला और उसमें उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था. अश्विन ने सीएसके के लिए 107 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने लगभग 24 की औसत और लगभग 6.50 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए थे.
आईपीएल में 217 विकेट ले चुके हैं अश्विन
जबकि उन्होंने पुणे के लिए 14 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 31.90 की औसत और 7.24 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए थे. पंजाब के लिए अश्विन ने खेलते हुए 28 मैचों में 33 की औसत और 7.50 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए थे. वहीँ दिल्ली के लिए अश्विन ने 28 मैचों में 39 की औसत और 7.55 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए थे.
वहीँ अश्विन ने राजस्थान के लिए तीन सालों में 45 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 39 की औसत और 8.25 की इकॉनमी से 35 विकेट लिए थे. इस साल अश्विन ने चेन्नई के लिए 5 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत और लगभग 10 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए है.
- अश्विन ने अभी तक आईपीएल में कुल 217 मैच में 29.92 की औसत और 7.18 की इकॉनमी से 185 विकेट लिए है.
- वहीँ अगर अश्विन के 181 मैचों के बाद प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने लगभग 26 की औसत और 6.8दोनों के बराबर मैचों में की इकॉनमी से 156 विकेट लिए है.
Ashwin vs Narine: नरेन को खेलने हैं काफी मुश्किल
वही अगर सुनील नरेन ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से काफी मैच पलटे है. शुरुआत में सुनील नरेन को खेलना काफी मुश्किल होता था. उनके खिलाफ न तो रन आते थे और विकेट भी नहीं रुकते थे. हालाँकि जब से उनका एक्शन बदला था तो कुछ समय उनको बल्लेबाजों ने आसानी से खेल लिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने खेल पर काफी काम किया और अब फिर से उनकी गेंदबाजी को खेलना काफी मुश्किल है.
नरेन के खिलाफ कोहली, रोहित और धोनी लगा पाए हैं सिर्फ तीन छक्के
इसका अंदजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के तीन दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 12 सालों में मिलकर सिर्फ 3 छक्के लगा पाए है. धोनी को नरेन के खिलाफ आजतक सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए है और वो भी फ्री हिट पर. इससे पता चलता है कि इतने बड़े बल्लेबाज भी उनको पूरा सम्मान देते थे और उनको मारना काफी मुश्किल होता था जिसके कारण ही आज भी टीमें जब आसानी से 200 रन बना रही है तब भी उनका इकॉनमी रेट काफी कम है.
- सुनील नरेन ने अभी तक आईपीएल में 181 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 25.81 की औसत और 6.77 की इकॉनमी से 182 विकेट लिए थे.
अश्विन से थोड़ा आगे हैं नरेन
- सुनील नरेन और रविचंद्रन अश्विन के 181 मैचों के बाद लगभग बराबर का प्रदर्शन है लेकिन नरेन और अश्विन के विकेटों में काफी अंतर है. दोनों ने बराबर मैच खेले है और उसमें अश्विन के नरेन से 26 विकेट कम है.
Also Read: CSK-MI की पोल खोल गए धोनी-रोहित, एक ही फैसले से दोनों फ्रेंचाइजी को हुआ करोड़ों का नुकसान