Posted inक्रिकेट न्यूज़

Ashwini Kumar की दर्दभरी कहानी आई सामने, रोज के सिर्फ 30 रूपये, KKR-CSK ने किया था रिजेक्ट

Ashwini Kumar
Ashwini Kumar

अश्वनी कुमार (Ashwini Kumar): आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के रूप में मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता को 116 रनों पर समेट दिया। इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एक युवा खिलाड़ी ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी और उसने चार विकेट लेकर सभी को हैरान कर लिया। अपने पहले ही मैच में डेब्यू लगाने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अश्वनी कुमार (Ashwini Kumar) है। सभी समर्थक अश्वनी कुमार के बारे में जानने को बेकरार बैठे हैं।

Ashwini Kumar ने किया 4 खिलाड़ियों को आउट

Ashwini Kumar
Ashwini Kumar

पंजाब से ताल्लुक रखने वाले अश्वनी कुमार (Ashwini Kumar) ने मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया। इस मुकाबले में इन्होंने अपनी पहली ही गेंद में दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कैच आउट कराया और इसके बाद इन्होंने रिंकू सिंह को भी चलता किया। वहीं मनीष पांडे और आन्द्रे रसल को इन्होंने क्लीन बोल्ड कर सभी को प्रभावित किया। शानदार गेंदबाजी की बदौलत इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

रोजाना मिलते थे सिर्फ 30 रुपए

अश्वनी कुमार (Ashwini Kumar) के बारे में बात करते हुए इनके पिता ने बताया कि, ये प्रतिदिन साइकिल ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएसन के मैदान में अभ्यास के लिए जाते थे। जिस दिन बारिश रहती थी तो ये शेयर्ड रिक्शे में 30 रुपए किराया देकर अभ्यास के लिए जाते थे। क्रिकेट एसोसिएसन के कोच हरविंदर बैदवान ने बताया कि, इनकी गेंदबाजी को शैली को देखकर हमने इनका चयन किया था और इनके एक्शन के ऊपर काम किया। इन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, रमनदीप के साथ अभ्यास किया है।

ऑक्शन मे बिकने के बाद किया ये काम

अश्वनी कुमार (Ashwini Kumar) के बारे में बात करते हुए इनके बड़े भाई शेर राणा ने कहा कि, जब इन्हें शुरुआती किश्त मिली तो इन्होंने उस पैसे से पास की अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे बच्चों को क्रिकेट किट और बॉल दी। ये हमेशा से ही लोगों की मदद के लिए आगे आया है और हमें आज इसकी सफलता को देखकर बेहद ही खुशी महसूस हो रही है। इनकी माँ ने कहा कि, उसे आलू के पराठे और बेसन का चीला खाना बेहद ही पसंद है और मुंबई में वो उस चीज को मिस कर रहा होगा।

इसे भी पढ़ें – MI vs KKR मैच में हुआ बड़ा कांड, OPPS MOMENT का शिकार हुईं सुहाना खान, कैमरे पर सब दिखा बैठीं शाहरुख़ की लाडली

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!