Asia Cup 2025 : आईपीएल के महा संग्राम के बाद टीम इंडिया को इस साल कई बड़े और अहम मुकाबले खेलने हैं. इस साल टीम इंडिया की नजर एशिया कप पर है. टीम किसी भी हाल में एशिया कप पर अपना कब्ज़ा करना चाहती है. इसके लिए चयनकर्ता एक मजबूत टीम तैयार कर रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल पर टिकी हुई है.
चयनकर्ता एक एक प्लेयर ऐसा चुनना चाहते हैं जो अपना प्रदर्शन बेहतर दिखाए. खबरों की माने
तो चाहयनकर्ता इस एशिया कप में ओपनिंग जोड़ी को बदल सकते हैं. अभिषेक और सैमसन को इस दौरे से दूर रखा जा सकता है. आइए जानते हैं किसे मिलेगा एशिया कप में ओपन करने का मौका.
क्यों बाहर होंगे अभिषेक-संजू?

खबरों की माने तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. दरअसल एशिया कप से पहले ही संजू चोटिल है. इंजरी के कारण वो आईपीएल में भी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में उनका एशिया कप में खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादा चर्चा इस बात की है कि वो टीम से बाहर ही रहेंगे.
वहीं अभिषेक शर्मा की अगर बात करे तो अभिषेक का प्रदर्शन आईपीएल में निराशाजनक रहा है. उनका बल्ला महज़ दो ही मैचों में चल है. उन्होंने आईपीएल में सिर्फ दो टीमों के खिलाफ ही बल्ला खोला है. उन्होंने महज़ पंजाब और गुजरात के खिलाफ अच्छी पारी खेली है.
किस खिलाड़ी की होगी एंट्री
अगर एंट्री की बात करे तो दो खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. इस रेस में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सबसे आगे हैं. गिल और जायसवाल दोनों ने ही इस आईपीएल सीजन कॉन्सीटेंसी दिखाते हुए लगभग हर मुकाबलों में रन बनाया है. ऐसे में ये खबरें निकल कर सामने आ रही है कि इन दोनों को बतौर ओपनर चुना जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL के बीच CSK का खिलाड़ी बना इंग्लैंड टीम का कोच, 394 इंटरनेशनल मैच में किया देश का प्रतिनिधित्व
कैसे हैं दोनों के आंकड़े
राजस्थान के लिए खेलते गए जायसवाल ने खूब रन बनाए हैं. अगर औसत की बात करे तो जायसवाल ने 43.90 की औसत से रन बटोरे हैं. जायसवाल ने 11 मुकाबलों में 154.03 की स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए हैं. उनके नाम इस सीजन 5 अर्धशतक शामिल है.
वहीं अगर गिल के आंकड़ों को देखें तो गिल ने इस सीजन 51.66 की औसत से बल्लेबाजी की है. गिल ने 10 मैचों में 162.02 की स्ट्राइक रेट से 465 रन बनाए हैं. उनके नाम भी इस सीजन 5 अर्धशतक शामिल है.
ये भी पढ़ें: SL-W vs IN-W Dream11 Prediction in Hindi, Match 4 प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – Women’s ODI Tri-Series